Page Nav

HIDE
Friday, July 4

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

सामाजिक संगठनों की सकारात्मक पहल : मेघवाल एवं मुस्लिम समाज ने टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों को किया धवस्त

बाप न्यूज :  अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित मलार रोड स्थित मेघवाल समाज के न्याति नोहरे में सोमवार को एडीएम फलोदी हाकम खा...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित मलार रोड स्थित मेघवाल समाज के न्याति नोहरे में सोमवार को एडीएम फलोदी हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा, बीसीएमओ डॉ. महावीर सिंह भाटी, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग एवं डाॅ. राजेश कुमार सुथार के निर्देशन में 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का वैक्सीनेशन शिविर सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी, खिदमत ए खल्क कमेटी फलोदी, कोरोना जागृति एवं हेल्प ग्रुप फलोदी के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

शिविर में 200 नागरिकों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था जिसके मुकाबले में 277 नागरिकों का वैक्सीनेशन किया गया। शिविर में केशव नगर पीएचसी प्रभारी डाॅ. महेंद्र रतलानी के नेतृत्व में नर्सिग कर्मचारी पिंकी, झम्मू चौधरी, किशोर, पूजा छंगाणी, अवनीश जीनगर, अमित नागल, बाबूलाल गंढेर, दीपक छंगाणी आदि ने वैक्सीनेशन किया, 200 टीके पूरे होने पर सोनारो के गवाड़ से 77 टीके और मंगवाये गये।

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया निरीक्षण

मेघवाल समाज के न्याति नोहरे में आयोजित वैक्सीनेशन शिविर का आयकर विभाग के पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, एडीएम फलोदी हाकम, एसडीएम यशपाल आहुजा, नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास, कांग्रेस नेता महेश व्यास, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीगोपाल व्यास, तहसीलदार रमजान खान, विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, ईओ अनिल कुमार विश्नोई आदि ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आयोजकों की मुक्त कंठ से सराहना की। शिविर स्थल पर छाया, पानी, रजिस्ट्रेशन, अल्पाहार के लिये आयोजकों द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे। इस दौरान नागरिकों का टेंपरेचर एवं ऑक्सीजन लेवल भी जांच किया गया।

शिविर में इन्होनें किया सहयोग

वैक्सीनेशन शिविर में अशोक कुमार मेघवाल, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, एडवोकेट गोरधन जयपाल, एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, इब्राहिम खिलजी, अफजल मंत्री, एडवोकेट सिंकदर घोसी, चंदन कुमार मेघवाल, श्रवण कुमार, आमदीन तेली, निरमा मेघवाल, भागीरथराम, भंवरलाल सांसी, हमीद खिलजी, मियां रमजान, अब्दुल लतीफ, इकबाल खान एवं अफजल खान आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। 

शिविर में इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर पार्षद आबिद खिलजी, मुकेश सांसी, खुदाबख्श, पूर्व पार्षद संतोष लखन, वरिष्ठ समाज सेवी चेतनराम गंढेर, मोहनलाल मेघवाल, इब्राहिम खिलजी, श्रवण कुमार, किशनलाल, सुरेश बिस्सा सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया

सोमवार को आयोजित वैक्सीनेशन शिविर में टीकाकरण करवाने पर सबसे वयोवृद्ध नागरिक अमिर साहब खिलजी एवं राधादेवी मेघवाल का प्रशासनिक अधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उनका आभार जताया। तेली समाज के वयोवृद्ध मुखिया अमिर साहब ने सभी नागरिकों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है।

डोर टू डोर जन सम्पर्क  कर भ्रांतियों को दूर किया

वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने के लिये आयोजकों ने चार ग्रुप बनाकर दो दिन डोर टू डोर नागरिकों से सम्पर्क कर पैंपलेट बांटकर उनकी भ्रांतियों को दूर किया तथा वैक्सीनेशन के फायदों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये विभिन्न गली-मौहल्लों में भोंपू प्रचार किया। गणमान्य नागरिकों सहयोग लिया।