Page Nav

HIDE
Saturday, July 26

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

योग को जन आंदोलन बनाने के लिए सभी सहयोग करें: पिंडेल

बाप उपखंड के सीनियर विद्यालय खेल मैदान में आयोजित हुआ भव्य योग अभ्यास बाप न्यूज़ / रमन दर्जी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को बाप...


बाप उपखंड के सीनियर विद्यालय खेल मैदान में आयोजित हुआ भव्य योग अभ्यास

बाप न्यूज़ / रमन दर्जी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को बाप उपखंड स्तरीय सार्वजनिक योग कार्यक्रम का आयोजन सीनियर विद्यालय के खेल मैदान में किया गया। यह कार्यक्रम योग गुरु लालचंद जी खत्री के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। योग कार्यक्रम में उपखंड से बड़ी संख्या में  प्रतिभागियों—कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, आमजन तथा विभिन्न संस्थाओं—ने भाग लिया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. टी. आर. मीणा ने बताया कि योगाभ्यास में नगरपालिका बाप, ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाओं और विभिन्न विभागों ने सक्रिय सहयोग किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को नगरपालिका बाप द्वारा टी-शर्ट व कैप प्रदान किए गए, जिन पर “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की थीम आधारित लोगो अंकित था। 

योग प्रेमियों को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने कहा कि योग को जन आंदोलन का रूप देने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग करने की कोई उम्र या समय सीमा नहीं होती, इसे कभी भी और किसी भी अवस्था में किया जा सकता है। उन्होंने योग के स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित योग करने से बीपी, शुगर जैसी बीमारियाँ दूर रहती हैं और मानसिक स्तर पर भी शांति व स्थिरता प्राप्त होती है। उन्होंने सभी को योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में नगरपालिका बाप अध्यक्षा लीला देवी जगदीश पालीवाल ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि योग स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि योग हमारे आंतरिक विचारों और भावनाओं को नियंत्रित करता है और आत्मिक संतुलन प्रदान करता है।

कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने उपखंड प्रशासन, नगरपालिका बाप, समस्त विभागों, ग्रामीणों, निजी संस्थाओं और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, नगरपालिका अध्यक्षा लीलादेवी पालीवाल, अधिशाषी अधिकारी गजेंद्र छाबड़ा, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, शिक्षाविद मनसुख पालीवाल, डॉ. तेजराम मीना, विकास अधिकारी कैलाश पंचारिया, एसीबीओ मनफूल सिंह, राजीव कुमावत, पार्षद मनोज पुरोहित, मनोज लोहिया माहेश्वरी, अनिल आचार्य, क्षेत्रीय वन अधिकारी पेमाराम, जगदीश कुमावत, घनश्याम खत्री, व्याख्याता कन्हैयालाल पालीवाल, टीकमचंद, राधेश्याम दर्जी, डॉ. दीपक कुमार, दुर्गाप्रसाद सुथार, अखेराज खत्री, डॉ. वज़ीर, घनश्याम तंवर, एडवोकेट विजय तंवर, ऋतिक तंवर, गिरधारी हुडा, दामोदर मेहता, मुकेश पालीवाल, जय खत्री, भगवानसिंह, राजूराम बिश्नोई, भोजाराम मेघवाल, भोमराज, किशोर कुमार, यूको बैंक मैनेजर सतपाल, सुरेंद्र पालीवाल, जगदीश सेन, आईजी मुरलीधर खत्री, रूपेश दवे, दिनेश खत्री, पुष्पलता पालीवाल, चंपालाल तंवर, प्रियंका पालीवाल, नीतू राठी, भरत तंवर, विशाल कुमावत सहित बड़ी सख्या में लोग उपस्थित थे। 

डोडा पोस्त और अफीम प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार

बाप सीएचसी के ऑपरेशन थियेटर में पहली सर्जरी से हुए प्रसव में...

बाप निवासी मयंक भूतड़ा को मिला मुम्बई में ग्रामीण उद्यमी पु...

परिहार मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य मनोन...

मरूधर फाउंडेशन ने 3 वर्ष पूर्ण करने पर वृक्ष दान अभियान किया...

वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर ने सेवा निवृत होने पर CHC को भेंट की बॉ...

डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपाईयो ने दी श्रद्धाजंलि

बाप कस्बे में वैदिक संस्कार शिविर का भव्य समापन, वैदिक मूल्...

योग को जन आंदोलन बनाने के लिए सभी सहयोग करें: पिंडेल

ज्योति जानी बनी जोधपुर देहात उतर की जिला अध्यक्ष, बधाईयों का...