Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना महामारी में सेवा देने वाले स्वच्छता कर्मियों व पर्यावरण में श्रेष्ठ योगदान करने वालो का सम्मान जरूरी : महेश व्यास

  बाप न्यूज |  कोरोना महामारी में अपनी परवाह किए बिना समाज की सेवा करने वाले स्वच्छता कार्मिक व पौधे लगाकर उनकी सार संभाल करने वाले कार्मिको...

 

बाप न्यूज | कोरोना महामारी में अपनी परवाह किए बिना समाज की सेवा करने वाले स्वच्छता कार्मिक व पौधे लगाकर उनकी सार संभाल करने वाले कार्मिकों का शुक्रवार को बाप में टीम महेश व्यास द्वारा सम्मान किया गया। पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी महावीरसिंहकी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में टीम महेश व्यास द्वारा 10 स्वच्छता कार्मिक व पौधे लगाकर उनकी सार सम्भाल करने वाले 11 कार्यकर्ताओं का आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत की फोटो लगी टीशर्ट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। 

इस मौके पर महेश व्यास ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनता का कर्जा हमारे ऊपर हैं। उन्होंने हमें चुनकर भेजा है, इसलिए उनके कर्ज को सेवा कर उतारना होगा। कोरोना महामारी में स्वच्छता कर्मियों ने जान की परवाह किए बिना सफाई का कार्य किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे स्वच्छता योद्धाओं का पुरा  मान-सम्मान किया। कार्यक्रम समापन के बाद पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण किया गया।

उपखंड अधिकारी महावीर सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से वैक्सीनेशन का काफी अच्छा कार्य हुआ। शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री के संदेश को हमें पुरा करने के लिए जनता को जागरूक करना होगा। क्योंकि तीसरी लहर से बचने का यही उपाय है। एसडीएम सिंह ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण करवाएं। अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए सरकारी गाइड लाइन की पालना करने की बात कही। 

कार्यक्रम में तहसीलदार, विकास अधिकारी, सब्जी मंडी अध्यक्ष अजय व्यास, बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल, पहाड़सिंह रावरा, गणपत भाट, राधेश्याम खत्री, ओमप्रकाश खत्री, उप सरपंच गोपाल भट्ठड़, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, हबीब मेहर, नारायण कुमावत, मोडकिया सरपंच फरसाराम, सरपंच भंवरलाल खिलेरी, सरपंच केशुराम, मनोज पुरोहित, चंद्रशेखर कल्ला, प्रकाश रंगा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।