Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पुलिस ने 2 करोड़ की कीमत का अवैध डोडापोस्त पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार

स्टील की चद्दरों की आड़ में झारखंड से लाया जा रहा था 24.55 क्विंटल अवैध डोडापोस्त, ट्रेलर भी जप्त बाप न्यूज :  जोधपुर जिले की ग्रामीण पुलिस...

स्टील की चद्दरों की आड़ में झारखंड से लाया जा रहा था 24.55 क्विंटल अवैध डोडापोस्त, ट्रेलर भी जप्त

बाप न्यूज : जोधपुर जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी व अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धड़पकड़ अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध डोडापोस्त बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। डोडापोस्त की बाजार कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है। यह अवैध डोडापोस्त स्टील चद्दरों की आड़ में झारखंड से लाया जा रहा था। परिवहन में प्रयुक्त ट्रेलर भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि जिले भर में अवैध मादक पदार्थो की बरामदगी व अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धड़पकड़ अभियान के तहत बाप क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध डोडापोस्त आने की सूचना मिलने पर फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया, जिला स्पेशल टीम प्रभारी सुरेश चौधरी, भोजासर थानाधिकारी डाॅ.मनोहर विश्नोई तथा जांबा थानाधिकारी मगाराम के साथ सयुक्त कार्यवाही करते हुये बीकानेर जोधपुर सीमा पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान आए ट्रेलर आर.जे.07 जी.बी. 0699 को रूकवाकर जाब्ते द्वारा तलाशी ली। तलाशी में ट्रेलर में अवैध डोडापोस्त भरा मिला। जिसका कुल वजन 24 क्विटंल 55.5 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त को कब्जे में लेकर रमेश पुत्र केसाराम जाति विश्नोई, निवासी चन्द्रनपुरा (लोहावट) को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। ट्रेलर खलासी सुनील पुत्र रिडमलराम विश्नोई की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार उक्त अवैध डोडापोस्त की बाजार की अनुमानित कीमत 2 करोड़ आंकी गई है।

पुरूस्कृत होगी टीम

पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि अवैध डोडा पोस्त मय ट्रेलर वाहन के साथ आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी सुरेश चौधरी, थानाधिकारी फलोदी राकेश ख्यालिया, थानाधिकारी भोजासर डाॅ. मनोहर विश्नोई, थानाधिकारी जाम्बा मगाराम, थानाधिकारी बाप हरिसिंह,  एएसआई अमानाराम, श्रवण कुमार, देवाराम, मोहनराम, भवानी चौधरी, मदनलाल, गोपालराम, नरेशकुमार, महेन्द्र चिरढ़ाणी व पुलिस जाब्ता फलोदी, बाप, जाम्बा, भोजासर की विशेष भुमिका रही जिनको पुरूस्कृत किया जायेगा।