Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सहायक विकास अधिकारी ने किया पंचायतों का विजिट

  बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग के निर्देशन में शनिवार को सहायक विकास अधिकारी माणकलाल ...

 

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग के निर्देशन में शनिवार को सहायक विकास अधिकारी माणकलाल पालीवाल ने ग्राम पंचायत होपारड़ी में एसबीएम की आईईसी गतिविधि के तहत पंचायत क्षेत्र के सभी गांवों एवं ढाणियों में जागरूकता रथ के माध्यम से कोविड-19 गाईडलाइन की पालना के बारे में प्रचार-प्रसार करते हुये नागरिकों को जागरूक किया।

इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सहायक बगसीराम पालीवाल, देदाराम मेघवाल एवं स्थानीय बीएलओ से डोर टू डोर सर्वे, कोविड केयर सेंटर एवं कोरोना कंट्रोल रूम की जानकारी प्राप्त की। 

पालीवाल ने ग्राम पंचायत मोखेरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया एवं कोविड कोर कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा की। इस दौरान सरपंच सिंकदर खान, पीईईओ जगदीशचंद्र पालीवाल, बीएलओ हैदर खान, ग्राम विकास अधिकारी प्रीतपाल कपूर, उप सरपंच किसनलाल पालीवाल, कनिष्ठ सहायक एवं एएनएम आदि के चर्चा की। ग्राम पंचायत मोखेरी की विभिन्न मौहल्लों में जागरूकता रथ के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया गया।