Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सरपंच खान ने कोरोना वाॅरियर्स को सुरक्षा किट प्रदान किये

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोखेरी में बुधवार को मोखेरी सरपंच सिकन्दर खान द्वारा कोविड केय...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोखेरी में बुधवार को मोखेरी सरपंच सिकन्दर खान द्वारा कोविड केयर सेंटर, पीईईओ कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं कोविड डयूटी में तैनात शिक्षकों को कोरोना से सुरक्षा हेतु थर्मल गन, पीपीई किट, ऑक्सीमीटर, एन-95 मास्क, कपड़े के मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि सामग्री उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर सरपंच सिकन्दर खान, पीईईओ भीखमचन्द सोनी, उप सरपंच किशनलाल पालीवाल, शिक्षक नेता रेंवतलाल लीलावत एवं मोहम्मद हैदर आदि उपस्थित रहे। 

पीईईओ सोनी ने सर्वे दलों के साथ कोरोना जागरूकता सर्वे की जानकारी साझा की। इस अवसर पर कोविड केयर सेंटर प्रभारी जगदीशचंद पालीवाल, कोविड कंट्रोल रूम प्रभारी हीरालाल दुबका, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गजेंद्र पालीवाल, एएनएम गुलाब कुमारी, ओमप्रकाश, मोहनलाल पालीवाल, राधेश्याम जयपाल, जयशंकर मेघवाल, सुरेश, हरनारायण पालीवाल, कालूराम, शांति देवी, मीरा देवी, प्रेम किरण, सुनीता, लीला देवी, रेशमी, संतोष आदि उपस्थित रहे। अंत में शिक्षक नेता रेंवतलाल लीलावत ने पंचायतीराज विभाग का आभार व्यक्त किया।