Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना पर विजयी के लिये अनुशासन एवं साझा प्रयास जरूरी : विश्नोई

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी डिप्टी कमिश्नर आयकर विभाग दिल्ली अशोक कुमार विश्नोई नोखड़ा ने शुक्रवार को फलो...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी डिप्टी कमिश्नर आयकर विभाग दिल्ली अशोक कुमार विश्नोई नोखड़ा ने शुक्रवार को फलोदी विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केलनसर का दौरा कर अस्पताल प्रशासन को यथा संभव अधिक से अधिक सहयोग देने का भरोसा दिलाया। 

डिप्टी कमिश्नर विश्नोई ने अपनी तरफ से कुछ चिकित्सा उपकरण अगले दो-तीन दिन में अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाने का भरोसा दिलाया। विश्नोई ने कहा हम अनुशासन एवं साझा प्रयासों से ही कोविड-19 पर विजयी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने केलनसर सीएचसी प्रभारी डाॅ.अपूर्व गोदारा को भरोसा दिलाया कि अस्पताल में जीवन रक्षक उपकरणों की कमी नही आने देगें। इस दौरान विश्नोई ने जिला प्रशासन, स्थानीय  जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों से बातचीत कर इस क्षेत्र में जरूरी उपकरण भेंट करने की अपील की। 

इस दौरान आयुर्वेदिक काढे के 150 पैकैट सीएचसी प्रभारी गोदारा को सुपुर्द किये। इस अवसर पर घंटियाली नायब तहसीलदार रमजान खान ने सभी संबंधित पीईईओ को समय पर तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने तथा चौबीसों घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिये। केलनसर सीएचसी प्रभारी गोदारा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केलनसर के पूर्व सरपंच किसनाराम नैण, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण सोढ़ा, महीपाल नैण, अनिल विश्नोई, सीएचसी कार्मिक सीताराम एवं लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे।