Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

चिकित्सा सुविधाओं के लिये फलोदी विधायक विश्नोई ने खोला खजाने का मुंह

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सीएचसी एवं पीएचसी में विधायक स्थानीय विकास योजन...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सीएचसी एवं पीएचसी में विधायक स्थानीय विकास योजना के अन्तर्गत विभिन्न उपकरण, मशीनरी तथा टीन शेड आदि लगवाने के लिए सोमवार को 47 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक विश्नोई ने बाप क्षेत्र के लूणा में 2.50 लाख, चाखू में 5 लाख, बाप में 5 लाख, कानसिंह की सिड्ड में 5 लाख, बारू में 7 लाख,  रणीसर में 4 लाख, केलनसर में 4 लाख, कानासर में  4. लाख, खारा में 5 लाख एवं जाम्बा में 6 रुपये स्वीकृत किये है। विधायक विश्नोई ने कहा कि इसके अलावा सीएचसी बाप में 18  लाख की लागत से एक एम्बुलेंस खरीद की प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही एम्बुलेंस सीएचसी बाप को उपलब्ध हो जायेगी।

विधायक पब्बाराम विश्नोई

जिला अस्पताल फलोदी में लगने वाली नवीन तकनीकी की सीटी स्कैन मशीन के लिए जितना अंशदान केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत चाहेगे उतना फंड जारी कर देगें। विश्नोई ने कहा कि वैश्विक महामारी में मानव जीवन को बचाने के लिये जहां कही भी आवश्कता होगी वे स्वयं आमजन की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे। विश्नोई ने अब तक विधान सभा क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिये 1 करोड़ 23 लाख 73 हजार 750 रूपये की स्वीकृति जारी की है। विधायक द्वारा फलोदी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सीएचसी एवं पीचएसी में राशि उपलब्ध करवाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, जिला महामंत्री रतन मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष विक्रमादित्यसिंह आमला, बाप मंडल अध्यक्ष हरी माडपुरा, पूर्व अध्यक्ष किशनलाल पालीवाल, महेश पालीवाल, ओम बोहरा, पप्पूराम जाणी, जिला मंत्री शिवकुमार व्यास, मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार बुरड़, जेपी रंगा, अशोक सिंह राजपुरोहित, चतुर्भुज सोनी आदि ने विधायक विश्नोई का आभार व्यक्त किया है।