Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी में आम एवं खास लोगों के लिये है अलग-अलग नियम !

    क्वारेंटाईन सेंटर में बैठे पकड़े गये युवा                                                        फोटो : अशोक कुमार मेघवाल 

    क्वारेंटाईन सेंटर में बैठे पकड़े गये युवा                                                        फोटो : अशोक कुमार मेघवाल 
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य सरकार द्वारा पिछले दिनों जारी किये गये रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बगैर किसी उचित काम के बाजार में घूमते पाये जाने पर लोगों को पकड़कर राजकीय महाविद्यालय फलोदी में स्थापित क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा जाना था तथा संबंधित बीसीएमओ टीम द्वारा इनके कोविड-19 जांच के सैंपल लेकर जांच के लिये भेजे जाने थे यह जांच रिपोर्ट आने तक इन लोगों को क्वारेंटाईन सेंटर में ही रखा जाना था। 
लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि फलोदी शहरी क्षेत्र में इस नियम की पालना खास एवं आम लोगों के के लिये अलग-अलग तरीके से की जा रही है। किसी को प्रभावशाली लोगों के दबाब में कुछ लाेगो को क्वारंटाईन सेंटर से 2 घंटे में ही छोडा जा रहा है तो कोई दो दिन से क्वारेंटाईन सेंटर में बैठा अपने छूटने का इंतजार कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को फलोदी पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों से 15 लोगों को पकड़कर क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा था। क्वारंटाईन किये सभी जनों का बीसीएमओ टीम द्वारा कोरोना जांच को लेकर सैंपल लिये गये थे। उनकी जांच रिपोर्ट अभी तक आई नही है। 
लेकिन सोमवार को ही शाम होते होते इन सभी 15 लोगों को स्थानीय प्रभावशाली लोगों के दबाब के चलते फ्री कर दिया गया। इसके विपरीत फलोदी पुलिस ने मंगलवार एवं बुधवार को विभिन्न स्थानों से 8 लोगों को पकड़कर क्वारेंटाईन सेंटर में भेजा है, जो समाचार लिखे जाने तक क्वारेंटाईन सेंटर में ही बैठै थे। इससे साबित होता है फलोदी में खास एवं आम लोगों के लिये अलग-अलग नियम बने हुये है। 

सोमवार को इन लोगों को किया हाथो-हाथ फ्री 

दीपक पुत्र रामदयाल, मनोज पुत्र पन्नालाल, देवकिशन पुत्र लालचंद, श्यामप्रकाश पुत्र राधाकृष्ण, अभिषेक पुत्र विश्वभर, मांगीलाल पुत्र हरीराम, मोहित पुत्र वल्लभ, गोपाल पुत्र रामचंद्र, गोपाल पुत्र किसनलाल, किशनसिंह पुत्र रामचंद्रसिंह, पुरुषोत्तम पुत्र वासुदेव, शैतानाराम पुत्र अखाराम, बंसत कुमार पुत्र जसराज, गुड्डू पुत्र जेठमल एवं संतोष पुत्र जसराज। 

इन लोगों को रखा दो दिन एवं एक रात तथा एक दिन

शकूर पुत्र गफूर खां चारणाई, नारायणराम पुत्र दीपाराम भील खीरवा, प्रकाश पुत्र कंवरलाल माली, ताज मोहम्मद पुत्र गफूर खां लोकायत, भूराराम पुत्र मिठूराम भील बैंगटी कल्ला, देवाराम पुत्र लक्ष्मणराम भील बैंगटी कल्ला, मुख्यतियार पुत्र इलाहीबख्श फलोदी एवं सोहेल पुत्र अब्दुल अजीज फलोदी।

अधिकारियों की जुबानी 

हमारा काम क्वारेंटाईन सेंटर तक भेजना है

पुलिस का काम नियम विरुद्ध बाहर घूमने वाले लोगों को पकड़कर क्वारेंटाईन सेंटर में भेजने का होता है। इसके बाद वो लोग स्थानीय प्रशासन की कस्टडी में होते है, सोमवार को दस्तयाब किये गये 15 लोगों को कब और किसके आदेश से छोडा गया है, इस संबंध में हमें पता नही है।

एएसपी दीपक कुमार शर्मा एवं डिप्टी एसपी पारस सोनी। 

मुझे जानकारी नही है

सोमवार शाम को दस्तयाब किये गये लोगों को कब छोडा गया है,मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नही है।

एडीएम फलोदी-हाकम खान।

जांच रिपोर्ट अभी तक आई नही है

सोमवार को क्वारेंटाईन सेंटर में जिन 15 लोगों के सैंपल जांच के लिये लिये गये थे, उनकी जांच रिपोर्ट अभी तक आई नही है।

बीसीएमओ फलोदी-डॉ.महावीर सिंह भाटी।

होम आईसोलेशन के लिये पांबद कर छोड रहे है

मंगलवार एवं बुधवार को पुलिस द्वारा क्वारेंटाईन सेंटर में भेजे गये लोगों की जानकारी मुझे नही है। अभी संबंधित अधिकारियों को 8 लोगों को होम आईसोलेशन के लिये पांबद कर छोड़ने के लिये कहता हूँ। 

एसडीएम फलोदी यशपाल आहुजा।