Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

घर घर पहुंचाया जा रहा कुंभ का गंगा जल : सोनी

बाप न्यूज़ |  अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार ओसियां द्वारा बाप कस्बे में सोमवती अमावस्या को ह...



बाप न्यूज़ | अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार ओसियां द्वारा बाप कस्बे में सोमवती अमावस्या को हरिद्वार आपके द्वार के तहत देव परिवारों में गायत्री और गगां जल स्थापित किया गया। गायत्री परिवार ओसियां के प्रवक्ता सांगीदान पालीवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार से गायत्री और गगां जल का पूजन कराया। गायत्री परिजन मोतीलाल सोनी ने कहा कि सनातन संस्कृति में गंगा, गीता, गाय और गायत्री का विशेष महत्व है। सनातन धर्म में गाय व गंगा को माता का दर्जा तथा गीता से जीवन जीने की शिक्षा मिलती है। गायत्री साधना से मनोवृत्ति निर्मल होती है। बुद्धि शुद्ध होती है। अभी हरिद्वार में कुभं का आयोजन है, लेकिन कोराेना महामारी के कारण सभी का वंहा पहुंचना मुश्किल है।  इसलिए गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार ने कुंभ का गंगा जल घर घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत बाप में कुंभ का गंगा जल गायत्री परिवार ओसियां ने स्थापित करवाया। जिससे आगामी शाही स्नान के पर्व पर इस गंगा जल से घर पर स्नान करके ही कुंभ का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम में पीपा क्षत्रिय समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश सोंलकी, गायत्री परिजन लालचंद खत्री, मोहनलाल भैया, रामनारायण पालीवाल, रेखचंद पालीवाल, अमृतलाल पालीवाल, भंवरलाल दर्जी सहित सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे।