Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

136 लाभार्थियों को दी गई मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी

बाप न्यूज़ |  प्रदेश में 1 अप्रेल से शुरू हुई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकतम लोगों को लाभ दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर ...



बाप न्यूज़ | प्रदेश में 1 अप्रेल से शुरू हुई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकतम लोगों को लाभ दिलाने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर लगाने प्रारंभ किये है। शिविरों में लाभार्थियों को पॉलिसी बनाकर हाथो हाथ दी जा रही है। सोमवार को बाप ब्लॉक में आधा दर्जन पंचायतों में शिविर लगाये गए। शिविरों में 136 लाभार्थियाें के बीमा पॉलिसी की गई। उपखंड अधिकारी महावीरसिंह ने लाभार्थियों को पाॅलिसी दी। एसडीएम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों को चिंहित कर पॉलिसी सृजन करने के लिए लाभार्थी पंजीकरण को अभियान के तौर पर किया जाना है। यह अभियान 1 से 30 अप्रैल तक निर्धारित है। सोमवार को उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत घटोर, रावरा, नेवा, सोडादड़ा, हिंडालगोल, चारणाई में शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें योजना के 136 पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कर पॉलिसी दी गई। 13 अप्रैल मंगलवार को ग्राम पंचायत बारू, टेकरा, राणेरी, जैमला, कानासर, सांवरागांव, कल्याणसिंह की सिड्ड तथा 14 अप्रैल को धोलिया, सिहड़ा, सोनलपुरा, भड़ला, भाखरिया, सुरपुरा पंचायतों में विशेष शिविर होंगे।