Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी कस्बे में गति पकड़ रहा है गरारे करने का अभियान

बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर तेजी से फेल रहे कोविड-19 को मात देने के लिये सोशल एक्टिविस्ट एवं महिला एवं प्रसूति र...



बाप न्यूज़ ◆ अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर तेजी से फेल रहे कोविड-19 को मात देने के लिये सोशल एक्टिविस्ट एवं महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. निरंजन कुमार मेहरा के नेतृत्व में प्रतिदिन सुबह-शाम गर्म पानी में नमक एवं हल्दी मिलाकर गरारे करने तथा हल्दी, तुलसी एवं अन्य इम्यूनिटी बढाने वाले पदार्थों से बनी गर्म भाप लेने की प्रक्रिया अब जोर पकड़ती जा रही है। गुरूवार सुबह बाबा रामदेव नर्सिंग होम परिसर में गरारे करने एवं भाप के लिये आम नागरिकों के लिये व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। सांय  5 बजे मलार रोड स्थित मेघवाल समाज के न्याति नौहरे में भी गरारे करने एवं गर्म भाप के लिये शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने गरारे करते हुये गर्म भाप का सेवन किया।

इस अवसर डॉ. निरंजन मेहरा, अशोक कुमार मेघवाल, श्रवण कुमार मेघवाल, गोरधन जयपाल, छगनलाल मेघवाल, जयगोपाल, भंवरलाल, भींयाराम, पुरखाराम, अणदाराम, गोविंदराम, हस्तीराम सांसी, शंभूराम, लाखाराम, श्रवण कुमार, शांति देवी, निरमा मेघवाल, शेराराम, राकेश कुमार, कन्हैयालाल, श्रवणराम, भूराराम, मोहनराम, नरेश कुमार, मांगीलाल जनागल, सम्मूराम चन्दन कुमार, नरेंद्र पंवार, जेठाराम, अकबर खिलजी, सुनिल कुमार एवं  जेपी कड़ेला सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। युवा समाज सेवी चंदन कुमार मेघवाल ने बताया कि कस्बे में मलार रोड पर मातेश्वरी इलेक्ट्रिक रामदेव मंदिर के पास गरारे एवं गर्म भाप की सुविधा सुबह-शाम उपलब्ध रहेगी।