Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अधिकारियों ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओ(जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य)के आम चुनाव हेतु...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओ(जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य)के आम चुनाव हेतु अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में निर्वाचक नामावली हेतु पुनरीक्षण कार्यक्रम में शनिवार को नियुक्त प्रगणकों द्वारा पंचायत समिति फलोदी की ग्राम पंचायतो में निर्वाचक नामावलियों का मतदान केन्द्रो पर पठन किया गया तथा प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेपो के आवेदन पत्र प्रारूप 1, 2 एवं 3 प्राप्त किये गये। 


पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम यशपाल आहुजा द्वारा ग्राम पंचायत खीचन एवं बापिणी तथा विकास अधिकारी ललित कुमार द्वारा ग्राम पंचायत कुंडल, कलरा, दयासागर, बैगटी खुर्द एवं मयाकोरिया तथा सीबीईओ अशोक पुरोहित द्वारा ग्राम पंचायत सिहड़ा एवं जैमला के मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया गया। पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपंजीकृत पात्र युवा वर्ग, महिला वर्ग एवं विशेष योग्यजन के मतदाता पंजीयन एवं चिन्हीकरण हेतु निर्वाचन संबंधी कार्य संपादित किया जायेगा तथा पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची के नाम जुड़वाने के आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगें। इस कार्यवाही के दौरान मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओ की जानकारी भी प्राप्त कर आवेदन प्राप्त करेगें। इस अभियान के दौरान युवा, महिला वर्ग तथा विशेष योग्यजन वर्ग को मतदाता सूची में जोड़ने हेतु विशेष बल दिया जायेगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष अभियान के तहत रविवार को भी प्रगणक मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्ति हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करेगे। शेष दिनों में प्रगणक आधा दिवस मध्याहृ पश्चात 2 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियों हेतु आवेदन प्राप्त करेगें। आयोग द्वारा दावो एवं आक्षेपो की अंतिम तिथि 26 मार्च निर्धारित की गई है।