Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

निरंतर संघर्ष ही सफलता की कुंजी : एसडीएम सिंह

राउमावि घटोर व मॉडल स्कूल बाप में हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल तथा राजकीय उच्च माध्...

राउमावि घटोर व मॉडल स्कूल बाप में हुए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

बाप न्यूज़ | कस्बा स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घटोर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रमों में भामाशाह सम्मान, पूर्व छात्र - छात्रा सम्मान, सह शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। दोनों कार्यक्रम में शिरकत कर अपने संबोधन में उपखंड अधिकारी महावीरसिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्रों को बताया कि निरंतर संघर्ष ही सफलता की कुंजी है। 

घटोर में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने होलिया में उड़े रे गुलाल, वंदे मातरम, वृक्ष मित्र, मिश्री सु मीठी सहित कई गीत, नृत्य व नाटकों की प्रस्तुति देकर दर्शको का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी महावीरसिंह, कांग्रेस नेता महेश व्यास, यारू खां, सीबीईओ मनफुलसिंह, बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता पहाड़सिंह रावरा, मौलवी रहमतुल्लाह, हजारीराम विश्नोई, सरपंच भंवरलाल खिलेरी, सरपंच केसुराम, सरपंच फरसाराम, संजय कानासर सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद था। मंच का संचालन व्याख्यात मांगीलाल कुमावत ने किया। 


स्वामी विवेकानंद राजकीय मॅाडल स्कूल में वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण तथा भामाशाह सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सत्र व इस सत्र की गतिविधियों में अव्वल छात्र –छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में योगदान देने वाले भामाशाहों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सरपंच लीलीदेवी पालीवाल ने छात्रों से मेहनत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। भामाशाह तनसुख खत्री, जगदीश पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्टड़, अखेराज खत्री, मनोज पुरेाहित, जसराज कुमावत, अजय व्यास, सवाई कुमावत, मगसिंह भाटी, वासुदेव माली, कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजीव कुमावत, शिक्षक दिनेश सारण, लक्ष्मणराम, मनोहरलाल, मनीराम, सहीराम, फरसाराम, दुर्गाराम, जगदीश कुमावत, प्रहलाद रिवाड़, श्रवण कुमार, नारायण पालीवाल, राजेंद्र कुमार, मालाराम, अमित कुमार, विकास उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सलामत अली खान व पृथ्वीराज ने किया।