Page Nav

HIDE
Monday, May 19

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

चोरी हुआ ट्रेक्टर मय ट्रोली बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बाप न्यूज़ | जोधपुर जिले की फलोदी पुलिस ने 1 माह पूर्व सरहद डेडिया से चोरी हुए ट्रेक्टर मय ट्राेली को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ...

बाप न्यूज़ | जोधपुर जिले की फलोदी पुलिस ने 1 माह पूर्व सरहद डेडिया से चोरी हुए ट्रेक्टर मय ट्राेली को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि 17-18 जनवरी 2021 को सरहद डेडीया से एक ट्रेक्टर मय ट्रोली चोरी हुआ था। फलोदी पुलिस ने इस मामले में मुकेश पुत्र भोमाराम जाति भील, निवासी वार्ड नम्बर 20 पोकरण( जैसलमेर ) हाल कृषक ढढु को गिरफ्तार किया है। आरोपी की इत्तलानुसार पुलिस ने चोरी हुआ ट्रेक्टर मय ट्रोली बरामद कर लिया है। आरोपी ने चोरी करने के बाद ट्रेक्टर मय ट्रोली सरहद डेडिया सुनसान नाले व झाड़ियों में छुपाकर दिया था। आरोपी मुकेश के सहयोगी ताराचन्द पुत्र स्वरूपराम जाति नाई निवासी ढढु की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। कार्यवाही टीम में फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया, हैड कांस्टेबल भंवरलाल व दमाराम, कांस्टेबल भगवानाराम, मुकेश मानाणी, राकेश, कमलकिशोर आदि शामिल थे।