Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

12 घंटे में लूट का पर्दाफाश कर बोलेरो गाड़ी सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

लोहावट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी देणोक गांव के पास 8 फरवरी की रात्रि में हुई थी लूट की वारदात बोलेरो लूटने के दोनों आरोपियो को पुलिस ने 12 घ...

  • लोहावट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
  • देणोक गांव के पास 8 फरवरी की रात्रि में हुई थी लूट की वारदात
  • बोलेरो लूटने के दोनों आरोपियो को पुलिस ने 12 घन्टे में दबोचा
  • लूटी गई बोलेरो भी बरामद
Bap News : जोधपुर जिले की लोहावट पुलिस ने बोलेरो लूट मामले का 12 घंटो में ही खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बोलेरो गाड़ी भी बरामद कर ली। बोलेरो लूट की वारदात लोहावट क्षेत्र के देणोक रोड पर रात्रि में हुई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि दिनांक 09 फरवरी को पपुराम पुत्र तेजाराम,  मेघवाल, निवासी मलार रिण ने  रिपोर्ट दर्ज कराई की 08 फरवरी को शाम 7 बजे वह अपनी बोलेरो डीआई गाडी नम्बर आरजे 24 टीए 2275 लिये रामदेवरा बस स्टेण्ड पर खड़ा था। उस दौरान अज्ञात दो आदमी उसके पास आये तथा कहा की देणोक गांव छोड़ना है। उनके पूछने पर उसने 3500 सौ रुपये किराया बताया। इसके बाद दोनों अजनबी आदमी उसकी गाड़ी में बैठ गए। 

रात लगभग 9 बजे हाईवे सड़क पर देणोक गांव से पहले उन्होंने गाडी रुकवाई तथा कहा की तबीयत ठीक नही है। उल्टी होगी। फिर दोनों गाड़ी से नीचे उतर,  बहाना बनाकर उसके पास आये तथा गला पकड़ मारने की धमकी दी। जिससे वह घबराकर जैसे तैसे वह छुड़ाकर वंहा से भाग गया। पीछे दोनों अजनबी उसको गाड़ी लेकर भाग गए। गाड़ी के अन्दर 6 हजार रोकडी व एक मोबाइल गाड़ी के अन्दर था। 

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने अपने मुखबीर व आसूचना के आधार पर उक्त लुटी गई बोलेरो व अज्ञात लूटेरों को जगह जगह तलाश की। संदिग्ध वाहनों को चैक किया। आस पास के थाना क्षेत्रों में नाकाबन्दी करवाई। इस दौरान थानाधिकारी को सुचना मिली की लूटी हुई बोलेरो पीलवा से लोहावट की तरफ आ रही है। जिस पर लोहावट थानाधिकारी ने फतेहसागर में नाकाबन्दी की। बोलेरो के चालक ने नाकाबन्दी तोड़ गाड़ी भगा ली।  जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता में गाडी का करीब 15 किमी पीछा कर बोलेरो गाडी व दो अभियुक्तो को पकड़ में सफल रहे। पुछताछ में उन्होने अपना नाम पप्पुराम पुत्र गणपतराम जाति जाट,  निवासी बन्नो का बास नाथडाऊ व सुरेश पुत्र भंवराराम जाति जाट साई निवासी
हडमानसागर पुलिस थाना लोहावट बताया।
दोनों ने बोलेरो लुट करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया, जिस पर दोनों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर लुटी गई बोलेरो बरामद कर ली। 
अभियुक्त पप्पुराम के खिलाफ पूर्व मे भी लुट व चोरी के प्रकरण दर्ज है। जून 2020 में इसे बोलेरो कैम्पर लुट में थाना लोहावट पर गिरफ्तार किया गया था।
कार्यवाही टीम में थानाधिकारी इमरान खान, एएसआई शैतानाराम, हैड कांस्टेबल समुन्द्रसिंह व राधाकिशन, कांस्टेबल प्रदीप, रूपाराम, गोपीकिशन, चनणाराम, जगदीश, इन्द्रराज, सुरेश, श्रवण आदि शामिल थे।
उक्त कार्यवाही पर जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उपरोक्त टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।