Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

हिरण रक्षार्थ शहीद शैतानसिंह की सातवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

Bap News : हिरण रक्षार्थ शहीद शैतानसिंह विश्नोई की सातवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त...

Bap News : हिरण रक्षार्थ शहीद शैतानसिंह विश्नोई की सातवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 30 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान करने वाले सभी दानदाताओ का हेलमेट पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मान किया। 


इस दौरान महंत भगवानदास जाम्भा ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि रक्तदान ही है। जिन्होंने देश और वन्य जीवों की रक्षार्थ अपना बलिदान न्यौछावर कर दिया। उनके बलिदान को अमर रखने के लिए ऐसे सामाजिक कार्यक्रम हो जिससे युवा आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनें। महासभा सदस्य व सरपंच संघ अध्यक्ष पूनमचन्द विश्नोई ने वर्तमान में पर्यावरण दूषित को लेकर चिंता जताते हुए पौधरोपण व वन्य जीवों के सरंक्षण करने की अपील की। रामसिंह विश्नोई पूर्व अध्यक्ष सेवकदल मुकाम ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए बालिका शिक्षा व विकास पर जोर दिया।

इस दौरान संत बलदेवनन्द शास्त्री, आनंदप्रकाश जाम्भा, रूपाराम कालीराणा, शहीद के पिता अर्जुनराम भादू विरंगना पुष्पा देवी, भाई मांगीलाल भादू, निर्वतमान प्रधान लोहावट भागीरथ बेनीवाल, जाम्भा सरपंच मनोहरराम गीला, हजारीराम एक्सईएन, रामसिंह विश्नोई, पूनमचन्द सरपंच संघ अध्यक्ष घंटियाली, भोमाराम भादू, मुकेश खारा,विजय नोखड़ा, रेशमाराम, करनाराम टीआरए, मांगीलाल ईशरवाल, भजनाराम धिराणी, मास्टर पेमाराम, पेमाराम सियाग, बुधराम थोरी, लखपत धतरवाल, जीवनराम गीला सहित बड़ी संख्या श्रद्धालू उपस्थित थे।

साभार : पांचाराम डारा