Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मतोड़ा पुलिस ने दो शातिर चोर गिरफ्तार कर किया ICICI बैंक शाखा जाखण में हुई चोरी का खुलासा

Bap News :  जोधपुर जिले की मतोड़ा (Matoda) पुलिस (Police) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर आधा दर्जन बड़ी चोरियों का  ख...

Bap News :  जोधपुर जिले की मतोड़ा (Matoda) पुलिस (Police) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर आधा दर्जन बड़ी चोरियों का  खुलासा किया है। 


जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाना मतोड़ा हल्का क्षेत्र में दिनांक 18 - 19 जून 2020 की  मध्य रात्री में चोरों द्वारा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) शाखा जाखण का ताला तोडकर बैक में से करीब 03 लाख 30 हजार रूपये चोरी कर ले गए थे।  21-22 दिसम्बर 2020 की मध्य रात्री में चोरों ने आईसीआईसीआई बैंक शाखा जाखण का शटर तोडकर बैक से रूपये चोरी करने का प्रयास किया। ग्राम पूनासर में महादेव एग्रो एजेन्सी खाद बीज दुकान का ताला तोडकर दुकान से 1 लाख 78 हजार रूपये चोरी कर ले गए थे। चाडी में भी दुकान का ताला तोडकर दुकान में से रूपये चोरी किये गए थे। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी नेमाराम मय जाब्ता की थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की जाकर अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिये घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके अलावा थाना हल्का क्षेत्र व पुलिस थाना पांचोडी, पुलिस थाना खिंवसर, पुलिस थाना भोजासर थाना हल्का क्षेत्र के चोरी व नकबजनी के प्रकरणो में चालान सुदा अभियुक्तों के डाटाबेस संकलित किये गए। 

आरोपियों के बारे मे आसूचना संकलित कर पुलिस थाना खीवसर हल्का क्षेत्र के रामपाल पुत्र जगमालाराम जाति विश्नोई निवासी पांचला सिद्वा पुलिस थाना खिंवसर जिला नागौर व रामराज उर्फ रमेश पुत्र हुक्माराम जाति जाट निवासी पीपलियां पुलिस थाना खिंवसर जिला नागौर को  दस्तयाब  कर घटना के संबंध में गहन पूछताछ की। पूछताछ में दोनो अभियुक्तों ने मतोड़ा थाना क्षेत्र की तीन वारदाते, एक चाडी पुलिस थाना भोजासर, एक पुलिस थाना महामन्दिर व एक धनारी कल्ला पुलिस थाना खेडापा हल्का क्षेत्र में चोरी व नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है। दोनो आरोपी शातिर चोर व नकबजन है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से थाना क्षेत्र व आसपास की और भी वारदातें खुलने की संभावना है। 

वारदात का खुलासा करने की टीम 

थानाधिकारी नेमाराम, सहायक उप निरीक्षक बाबूराम, हैड कांस्टेबल धर्मेन्दसिंह, सुखाराम, सहीराम, भजनलाल, घेवरराम, हुक्माराम, कांस्टेबल रामनिवास, मुकनसिंह, सहीराम, हडमानाराम, आजाद, मनोहरराम, भंवरलाल, नारायणप्रकाश, अशोक, पीथाराम, शिवराम, राकेश, लिखमाराम व पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर के कांस्टेबल बलदेवराम ग्वाला, हनुमानराम खुडखुडिया व तकनीकी सहयोग जिला स्पेशल टीम के हैडकांस्टेबल श्रवण भंवरिया व कांस्टेबल देवाराम विश्नोई टीम में शामिल थे।