Page Nav

HIDE
Thursday, May 29

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

व्यापारी का अकस्मात निधन, दुकानदाराे ने बाजार बंद कर दी श्रद्धाजंलि

Bap News :    व्यापारी बिहारीलाल जोशी का गुरूवार दोपहर में अकस्मात निधन हो गया। मिलनसार, मृदुभाषी व बड़ा व्यापारी होने की वजह से उसके निधन की...

Bap News :   व्यापारी बिहारीलाल जोशी का गुरूवार दोपहर में अकस्मात निधन हो गया। मिलनसार, मृदुभाषी व बड़ा व्यापारी होने की वजह से उसके निधन की खबर फैलते ही बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि व्यापारी जोशी दोपहर अपनी दुकान से घर खाना गए थे। इस दौरान अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। परिजन उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, जंहा चिकित्सको ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। जोशी के निधन का समाचार फैलते ही मुख्य बाजार के दुकानदारा ने अपनी दुकानो के शटर गिरा दिए। पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, वाडपंच ओमप्रकाश खत्री, सवाई कुमावत, तिलोकचंद राठी, जगदीश कोठारी, हुकमीचंद पालीवाल, जेठमल राठी, लक्ष्मीनारायण जोशी, बाबुलाल खत्री, श्रीगोपाल चांडक, मोती चांडक, पूर्णमल तंवर, मांगीलाल कुमावत, राजेश पालीवल, ओमप्रकाश खत्री, अनिल भट्ठड़ सहित सभी दुकानदारो ने शोक जताया।