Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

निजी बस चालक ने हाइवे पर चढ़ते समय भी नहीं की रफ्तार धीमी, नतीजा हाइवे से पर चल रहे ट्रेलर से भीषण भीड़ंत

हादसे में 18 जने घायल, घायलों में एक महिला की हालत नाजुक, दोपहर मे फांटे पर हुआ हादसा Bap News :  बाप फांटे पर सोमवार दोपहर हुई निजी बस...

हादसे में 18 जने घायल, घायलों में एक महिला की हालत नाजुक, दोपहर मे फांटे पर हुआ हादसा

Bap News :  बाप फांटे पर सोमवार दोपहर हुई निजी बस व कंटेनर की जबरदस्त भिंड़त में बस में सवार 14 जने घायल हो गए। घायलों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद बस में कोहराम मच गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि भारी भरकम कंटनेर पलट कर दूसरे मिनी ट्रक पर जा गिरा, वहीं बस भी दूसरी तरफ घूम गई। अचानक हुए हादसे को देख लोग सकते में आ गए। 
लोगों ने वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला तथा एंबुलेंस 108 व निजी वाहनों की मदद से स्थानीय सरकारी अस्प्ताल में पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी महावीरसिंह, थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय जाप्ता, तहसीलदार हुकमीचंद, पटवारी अबद्वेश कुमार आदि घटना स्थल पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार 95 आरडी से जाेधपुर के बीच चलने वाली निजी बस सोमवार दोपहर लगभग सवा बजे बाप फांटे पर हाइवे पर कंटेनर से भिड़ गई। बताया जा रहा है कि बस चालक ने हाइवे पर चढते समय भी रफ्तार धीमी नहीं की थी। इस कारण फलोदी की तरफ से आए कंटेनर से बस की भिंड़त हो गई। हादसा होते ही आसपास के दुकान व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। भीषण टक्कर में बस का अगला हिस्सा चकनाचुर हाे गया। चालक व उसके पिछे बैठा एक यात्री उसमें बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से बसों में फंसे घायल व अन्य यात्रियों को बाहर निकाला। 


कंटेनर हाइवे के बीचो बिच पलट गया। कंटनेर पलटने से पहले एक मिनी ट्रक से टकराया, जिससे मिनी ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। हाइवे पर जाम नहीं लगे इसके लिए पुलिस ने हाइड्रो की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाया। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे।  

यह हुए घायल :-  


पुलिस के अनुसार महेंद्रसिंह (18) व मोहनसिंह (22) दोनो पुत्र निम्बसिंह, निवासी बीकानेर, रोशनलाल (38) पुत्र मुकनाराम विश्नोई निवासी फुलासर, माया (12) पुत्री किशनाराम निवासी फुलासर, केंकु पत्नी पुखराज जाति कुम्हार निवासी चांदसमा, जयश्री (10) पुत्री पुखराज कुम्हार निवासी चांदसमा (देचू ), भरत (12) पुत्र पुखराज निवासी चंादसमा, फिरोज (22) पुत्र मुबारक निवासी सोंईतरा, सुरज कंवर (20) पत्नी देवीसिंह, निवासी छिला कश्मीर बज्जू, बस चालक विपिन (30) पुत्र जगदीश गायाणा, निवासी खाबड़ा (ओसियां), उदाराम (60) पुत्र मानाराम भील निवासी रोहिणा, चंपालाल (18) पुत्र चुतराराम जाति कुम्हार निवासी 95 आरडी, नृसिंह पुत्र सौरभलाल निवासी बज्जू, पर्वतसिंह पुत्र भीखसिंह निवासी बैठवासिया,  
यशोदा (35) पत्नी लालचंद जाति नाई निवासी सांवरा गांव, सुरज (37) पत्नी चैनाराम जाति सुथार निवासी सांवरागांव, रोशनी (30) पत्नी ओमप्रकाश विश्नोई, निवासी कानासर, खैरून बानो (40) पत्नी सलीम खां, निवासी डागरी (सांकडा) घायल हो गए। 
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महेंद्रसिंह, केंकू, विपिन, माया, फिरोज, भरत, नृसिंह, चंपालाल, जयश्री को बीकानेर रैफर कर दिया गया। केंकू की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। 

चालक तेज व लापरवाही से चला था बस

भीषण हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में कोहराम मच गया। महिलाएं व बच्चे चिखने चिल्लाने लगे। कुछ समय तो कोई समझ ही नहीं पा रहा था कि क्या हो गया। बदहवास से यात्रियों को कुछ हौश आया तो सभी बस चालक पर खीज निकाल रहे थे। यात्रियों ने बताया कि बस चालक बस को तेज गति से चलाने के साथ लापरवाही भी बरत रहा था। 95 आरडी से बस में बैठी एक महिला ने बताया कि चालक को कई बार कहा, लेकिन वह नही माना। दूसरी निजी बस की होड़ में ज्यादा सवारियां लेने व जल्दी पहुंचने की लापरवाही बस में सवार सभी यात्रियों की जान पर बन जाती है।