Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी पुलिस ने शातिर चोरों से बीस मोटरसाइकिलें बरामद की

गिरफ्तार दो चोर कोरोना पाॅजिटिव है Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  फलोदी पुलिस ने सोमवार को कस्बे में लंबे समय से हो रही मोटरसाइकिल चो...

गिरफ्तार दो चोर कोरोना पाॅजिटिव है


Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
फलोदी पुलिस ने सोमवार को कस्बे में लंबे समय से हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुये करते हुये शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 मोटरसाइकिल सहित कुल 20 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि फलोदी कस्बे में निरंतर हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करने एवं रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा तथा फलोदी वृताधिकारी पारस सोनी के निर्देशन में एवं थानाधिकारी फलोदी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल अचलदान, पाबूदान तथा गिरीराज सिंह मीणा की टीम ने दिन- रात कड़ी मेहनत कर विभिन्न सूचनाओं के माध्यम से फलोदी में हुई 15 तथा अन्य थाना क्षेत्रों से चुराई गई 5 वाहन चोरियों का खुलासा कर मुलजिम अशोक पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई निवासी अमरे का बेरा राणेरी एवं शिवलाल पुत्र बाबूराम जाति विश्नोई निवासी राणेरी को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से कुल 14 मोटरसाइकिलें बरामद की है। कुछ दिन पूर्व मुलजिम कालूराम पुत्र लाभुराम मेघवाल कोलू निम्बायत से कुल 3 तथा विधि से संघर्षरत एक बालक से 2 तथा निसार खां पुत्र कम्मे खां मोहरा से 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 
थानाधिकारी चौधरी द्वारा थाना स्तर पर गठित विशेष टीम गिरफ्तार किये गये मुलजिम अशोक विश्नोई तथा शिवलाल विश्नोई से वारदातों के बारें में गहनता से पूछताछ कर रही है। इसी टीम द्वारा स्मैकचियो के खिलाफ भी मोर्चा खोला हुआ है। पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने चोरी की वारदातों का खुलासा करने पर सीआई सुरेश चौधरी, हैड कांस्टेबल अचलदान, पाबूदान, सिपाही गिरीराज सिंह मीणा, रमेश कुमार तथा अन्य सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि फलोदी पुलिस ने रविवार को भी स्मैकियो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये दो मोटरसाइकिल चोर अशोक विश्नोई तथा शिवलाल विश्नोई कोरोना पाॅजिटिव भी पाये गये है।