Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वरिष्ठ भाजपा नेता थानवी का कोरोना से आकस्मिक निधन, फलोदी में शोक की लहर

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमला ...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कमला थानवी के पति राधाकिशन थानवी (70) का बुधवार रात को जोधपुर एम्स में उपचार के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है।
थानवी कोरोना पाॅजिटिव थे तथा सोमवार को उनको चिकित्सा विभाग फलोदी द्वारा जोधपुर रैफर किया गया था। फलोदी कस्बे में 22 मई 1950 को श्रीमती मूली देवी- जसराज थानवी के घर जन्मे थानवी की 10 वीं तक कक्षा की पढाई फलोदी में तथा 12 वीं तक की शिक्षा जोधपुर में हुई, इन्होंने मुम्बई के एनएम काॅलेज से बीकाॅम किया तथा कुछ समय के लिये इंडियन एक्सप्रेस समूह मीडिया हाउस दिल्ली में भी काम किया। थानवी अपने पीछे पत्नी कमला थानवी, पुत्र कमल थानवी, बेटी मनीषा बोहरा एवं पूजा पुरोहित, बहू गायत्री थानवी, पौते आदित्य थानवी एवं मनन थानवी सहित भरा - पूरा परिवार छोड गये है। थानवी की तबीयत नरम होने पर 20 अगस्त को इनके कोरोना जांच के लिये सैंपल लिये गये थे जिसकी जांच रिपोर्ट 23 अगस्त को पाॅजिटिव आई थी। 24 अगस्त को थानवी को जोधपुर एम्स के लिये रैफर किया गया। जहां पर बुधवार रात 11 बजे उनका निधन हो गया। गुरूवार को कस्बे के मोक्षधाम में कोविड -19 गाईडलाईन की पालना करते हुये गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

थानवी के निधन पर दुख जताया

व्यापार मंडल फलोदी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राधाकिशन थानवी ने आकस्मिक निधन पर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, विधायक पब्बाराम विश्नोई, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, पूर्व विधायक ओम जोशी, पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, कांग्रेस नेता महेश व्यास, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, विक्रमादित्य सिंह आमला, श्रीगोपाल गुचिया, गिरधर सिंह जालोड़ा, प्रकाश छंगाणी, माधुसिंह देवड़ा, अशोकसिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ नेता ओम बोहरा, रतन मेघवाल, एडीएम हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, एडवोकेट सिंकदर घोसी, भवानी शंकर चांडा, अशोक कुमार मेघवाल, शिवकुमार व्यास, भामाशाह रोशन नागौरी, शिव पंचारिया,जेपी बोहरा, जानकीलाल शर्मा, किसान नेता नरेश व्यास, अजय व्यास, डाॅ.दिनेश शर्मा, डाॅ.बीआर पालीवाल, वैध जोगेश्वरमल सोनी, डाॅ. सतीश पुरोहित, डाॅ. अरुण माथुर, दिलीपसिंह राजपुरोहित, शिक्षक नेता अरूण व्यास, एडवोकेट मनोज पुरोहित, ठेकेदार श्याम गोदारा, जगदीश लीलड़, सीपी जीनगर, सुरेश व्यास नूनसा, शिवकुमार थानवी, एडवोकेट गोरधन जयपाल, नरेंद्रसिंह शेखावत, शिक्षक नेता जगदीश जयपाल, रेंवतलाल लीलावत, विशभंर थानवी आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की है।

विकास कार्यो में थानवी का योगदान

फलोदी नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर राधाकिशन थानवी की धर्मपत्नी श्रीमती कमला थानवी वर्ष 2014 - 2019 में आसीन रही, इसी दौरान थानवी भी पालिका में मनोनीत सदस्य रहे तथा उन्होंने कस्बे के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने, आरसीपी बुकिंग से लेकर पुराने बस स्टैंड तक डिवाइडर युक्त सड़क बनाने, मलार रोड का सुदृढ़ीकरण करने, अम्बेडकर उधान बनाने, गौरव पथ निर्माण, अम्बेडकर भवन, शैल्टर होम, पालिका का नया वातानुकूलित भवन, सीवरेज जेट मशीन खरीद,135 कर्मचारियों को स्थाई करने, एलईडी लाईटे लगाने, सुलभ काॅपलेक्स बनाने, राईका बाग में प्राईवेट बस स्टैंड बनाने सहित विभिन्न विकास कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जो फलोदी कस्बे के विकास में मिल का पत्थर साबित हुये है।

सभी क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी

अनुशासन प्रिय, प्रखर वक्ता एवं एकदम खरी-खरी कहने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता राधाकिशन थानवी तीन दशक से राजनिति एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों में सक्रिय थे। वे दो बार पालिका पार्षद, एक बार मनोनीत पार्षद, एक बार कृषि मंडी डायरेक्टर, संवित साधनालय के अध्यक्ष, व्यापार मंडल तथा धर्मादा गौशाला सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष सहित अन्य कई दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया।