Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

खीचन में एटीएम बंद होने से उपभोक्ता परेशान

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में पंजाब नेशनल बैंक के आगे मुख्य सड़क मार्ग पर लगा एट...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में पंजाब नेशनल बैंक के आगे मुख्य सड़क मार्ग पर लगा एटीएम पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है जिसके चलते स्थानीय उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों को नगदी के लिये परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है।
जागरूक ग्रामीण एवं बैंक उपभोक्ता सुरेश कुमार खत्री ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक शाखा खीचन जो पूर्व में ओबीसी बैंक की शाखा थी। इस बैंक में खीचन, फलोदी, आमला, शैतानसिंह नगर, बापिणी, डेडीसरा, रामदेव नगर, धौलासर, कानासरिया आदि गांवों के ग्रामीणों के बैंक खाते खुले हुये है। बैंक उपभोक्ता एवं ग्रामीण जब बैंक एटीएम से नगदी निकालने पहुंचते है तब पता चलता है एटीएम तो खराब है। सोमवार को भी रक्षाबंधन के दिन पैसे निकालने आये लोगों को निराश लौटना पड़ा।खत्री ने पंजाब नेशनल बैंक के उच्चाधिकारियों एवं बैंक लोकपाल को पत्र भेजकर खराब पड़े एटीएम को शीघ्र ठीक करवाने का आग्रह किया है।