Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पीएचईडी कर्मचारी स्वर्गीय कंटा को कोरोना वाॅरियर्स परिलाभ देने की मांग

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  भारतीय जलदाय श्रमिक संघ उप शाखा फलोदी के अध्यक्ष जुगल किशोर कंटा एवं महामंत्री नवल किशोर जोशी ने बुधवार को म...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
भारतीय जलदाय श्रमिक संघ उप शाखा फलोदी के अध्यक्ष जुगल किशोर कंटा एवं महामंत्री नवल किशोर जोशी ने बुधवार को मुख्यमंत्री,पीएचईडी मंत्री, प्रमुख शासन सचिव पीएचईडी, संभागीय आयुक्त जोधपुर,जिला कलक्टर जोधपुर,चीफ इंजीनियर पीएचईडी,अधीक्षण अभियंता जोधपुर तथा अधिषाशी अभियंता फलोदी को ज्ञापन भेजकर पीएचईडी फलोदी शहर उपखंड में स्टोर मुंशी के पद पर कार्यरत स्वर्गीय मुरलीधर उर्फ बबलू कंटा पुत्र हीरालाल पुरोहित को कोरोना वाॅरियर्स घोषित कर 50 लाख रुपये का क्लेम सहित अन्य सभी विभागीय परिलाभ देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में रघुनाथपुरा दीनदयाल वाचनालय के पास रहने वाले जलदाय विभाग के 52 वर्षीय कर्मचारी मुरलीधर का जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान 14 अगस्त को निधन हो गया था।कंटा कोरोना पाॅजिटिव मरीज थे, 4 अगस्त को जलदाय विभाग फलोदी में स्टोर मुंशी के पद पर कार्यरत मुरलीधर पुरोहित को स्वास्थ्य संबधित दिक्कत होने पर उनके परिजन उनको उच्च स्तरीय इलाज के लिये महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर ले गये थे।
जहां पर उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था जो पाॅजिटिव पाया गया था।कंटा चिकित्सालय में वेंटिलेटर पर थे जहां पर 14 अगस्त शुक्रवार को उनका निधन हो था।श्रमिक संघ के अध्यक्ष जुगल किशोर कंटा एवं महामंत्री नवल किशोर जोशी ने बताया कि सरकार ने द्वारा अति आवश्यक सेवाओं वाले विभागों के सभी कर्मचारियों के लिये 50 लाख रुपये का बीमा घोषित किया था।स्वर्गीय मुरलीधर कंटा के परिजनों को इस बीमा योजना का लाभ दिया जाना चाहिये।