Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ शिक्षक शुरू करेगें अभियान

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) नेशनल मिशन फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम फलोदी के ब्लॉक संयोजक एवं शिक्षक नेता रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि कोविड ...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
नेशनल मिशन फाॅर ओल्ड पेंशन स्कीम फलोदी के ब्लॉक संयोजक एवं शिक्षक नेता रेंवतलाल लीलावत ने बताया कि कोविड -19 के चलते देश भर में जन जीवन ठहर सा गया है।

केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी अपने जीवन की परवाह किये बिना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे है इस महामारी में कई कर्मचारी संक्रमित हुये तो कईयों की जान चली गई परन्तु सरकार की नई पेंशन योजना के कारण अब उनके परिवार का जीना दूभर हो गया है जहां एक तरफ जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन के बाद पेंशन मिल रही है दूसरी तरफ नवीन पेंशन योजना के कारण कर्मचारी जीवन भर सेवा देने के बाद भी पेंशन का हकदार नही है। 
सरकारें कर्मचारियों की इस मुख्य मांग को लंबे समय से नजर अंदाज कर रही है। न्यू पेंशन स्कीम हो हटाने लिये शिक्षक ध्यानाकर्षण अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेगें। लीलावत ने बताया कि 3 अगस्त को सभी बहनें राखी का पोस्टर बनाकर स्लोगन के साथ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ट्वीट व मेल करेगी, 8 अगस्त को सभी कर्मचारी प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री से ट्विटर के जरिये पुरानी पेंशन बहाली की अपील करेगें, 9 अगस्त को एनपीएस - निजीकरण भारत छोड़ो के अंतर्गत समस्त कर्मचारी प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, रेल मंत्री, मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ प्रबुद्ध जनो को ट्विटर के जरिये पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे।
 अभियान को सफल बनाने के लिये शिक्षक नेता प्रेम प्रकाश विश्नोई, शिवनाथ विश्नोई, मुकेश सियाग, दिनेश मांजू, आसुराम परिहार, गंगाराम चौहान, जोगेंद्र जीनगर, सवाई सिंह भाटी, मोहम्मद हैदर, अनिल कुमार, भंवरलाल, राधेश्याम,विवेक, अभिमन्यु, गेनाराम, महेश विश्नोई, विशाल थानवी सहित अन्य कई शिक्षक एवं कर्मचारी नेता जुटे हुये है।