Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी कस्बे में कोरोना का विस्फोट, 34 मरीज मिले

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में दिन ब दिन कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला बढता ही जा रहा है। गुरूवार सुबह...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में दिन ब दिन कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला बढता ही जा रहा है। गुरूवार सुबह एवं सांय को जोधपुर से जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कस्बे के अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ 34 पाॅजिटिव मरीज मिले है। 
रिपोर्ट जारी होते ही इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा,तहसीलदार महावीर प्रसाद,बीसीएमओ डाॅ. महावीर सिंह भाटी, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, डाॅ.राजेश कुमार, डाॅ. हेमंत कुमार, डाॅ.सोहन सैनी, नर्सिंग अधीक्षक वासुदेव सोनी, सुरेश बिस्सा, मोहनलाल जीनगर आदि मौके पर पहुंचे तथा मरीजों के बारें में विस्तृत जानकारी जुटाकर 31 मरीजों को होम आईसोलेट किया तथा 3 मरीजों को जोधपुर रैफर किया।इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा एवं बीसीएमओ फलोदी डाॅ.महावीर सिंह भाटी ने बताया ने बताया की गुरूवार को कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में 34 पाॅजिटिव मरीज मिले है इनमें से अंधिकांश लोग कांटेस्ट हिस्ट्री में आने तथा लापरवाही बरतने से संक्रमित हुये है जिस क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले है उस क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन घोषित किया गया है तथा रास्ते पर बैरिकेट्स करवाकर रास्ता बंद किया गया है।
इन मरीजों के सैंपल पिछले दिनों लिये गये थे।इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा,एएसपी दीपक कुमार शर्मा,तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया,डिप्टी एसपी पारस सोनी,थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह जाखड़,ईओ अनिल कुमार विश्नोई आदि ने कस्बे के नागरिकों से रात्रिकालीन लाॅकडाउन की पूर्ण रूप से पालना करने तथा बाहर निकलने पर फेस मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की है।गुरूवार को जारी रिपोर्ट में उपखंड मुख्यालय लोहावट,ग्राम पंचायत लोर्डियां तथा खीचन में भी पाॅजिटिव मरीज मिले है।