Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पानी से भरे टांके में गिरने से पुत्र-पिता की मौत

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ के कानासरिया धोरों की ढाणी गांव में पानी से भरे हुये ट...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ के कानासरिया धोरों की ढाणी गांव में पानी से भरे हुये टांके में गिरने से मासूम पुत्र एवं पिता की मौत हो गई है।
मृतक

प्राप्त जानकारी के अनुसार कानासरिया धोरों की ढाणी निवासी कमठा मजदूर मोहम्मद इस्माइल पुत्र नसीरुद्दीन सिंधी मुसलमान 34 वर्ष का 3 वर्षीय मासूम पुत्र अब्दुल सलाम ढाणी के आगे बने पानी के टांके के पास में खेल रहा था इसी दौरान पांव फिसलने से वो पानी से भरे गहरे टांके में अचानक गिर गया उसको बचाने के लिये मोहम्मद इस्माइल भी पानी से भरे टांके में कूद गया। लेकिन पानी ज्यादा होने की वजह से मासूम पुत्र एवं पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर ननेऊ सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, समाज सेवी मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, डाॅ. शाबिर, यूथ कांग्रेस कमेटी फलोदी के अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर ननेऊ, शेर मोहम्मद,याकूब, कारी इशाक, अब्दुल शकूर, मोहम्मद यूनूस, हबीबुल्ला, नूर मोहम्मद, मोहम्मद यूसूफ, मोहम्मद यूनूस, कमालुदीन सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक मौके पर पहुंचे तथा शोक सन्तप्त परिवार को सांत्वना दी। सांय पांच बजे मृतक पिता-पुत्र को गमगीन माहौल  सुपुर्द ए खाक किया गया।
पिता-पुत्र के दुखद निधन पर चिकित्साधिकारी डाॅ.जमालुद्दीन सिंधी, कनिष्ठ सहायक सुगनसिंह भाटी, पूर्व सरपंच कुभंसिंह भाटी, डाॅ. अब्दुर रऊफ कासमी, अब्दुल मजीद आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।