Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आधार पंजीयन केंद्रों को पुनःशुरू करवाने की मांग

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों में संचालित होने वाले वाले आधार केंद्रों को पुनः शुरु करने की म...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों में संचालित होने वाले वाले आधार केंद्रों को पुनः शुरु करने की मांग को लेकर शुक्रवार को अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस ब्लाॅक फलोदी के अध्यक्ष प्रकाश सैन ने जिला कलक्टर जोधपुर,अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी तथा उप जिला कलक्टर फलोदी तथा उप निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जोधपुर को ज्ञापन भेजा है।
सैन ने ज्ञापन में बताया कि  फलोदी शहर में विभिन्न स्थानों पर आधार पंजीयन एवं अपडेशन का कार्य चल रहा था लेकिन लंबे समय से आधार केंद्र तथा मशीने बंद पड़ी है। पंचायत समिति में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग का आधार केंद्र बंद पड़ा है। कोरोना काल के चलते आधार केंद्र बंद होने से नागरिकों के कार्ड अपडेट नही हो पा रहे है, जिसके लिये नागरिकों को जगह-जगह भटकना पड़ रहा है तथा उनको सरकारी योजनाओं का लाभ भी नही मिल रहा है। इसलिए शहर में स्थापित सभी आधार केंद्रों पर आधार पंजीयन एवं अपडेशन कार्य शुरू करवाया जाना चाहिये।
सैन ने बताया कि वर्तमान समय में बैंगटी, छीला, लोहावट, बाप तथा आऊ में आधार केंद्रों पर अपडेशन एवं पंजीयन का कार्य चल रहा है। लेकिन फलोदी शहर में यह कार्य बंद है। जिसके चलते नागरिकों को जाने-आने में 70 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है।