Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शर्मा ने संभाला एएसपी फलोदी का पदभार

Bap New s: (अशोक मेघवाल) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी का पदभार गुरूवार को राजस्थान पुलिस सर्विस (आरपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी दीपक कुमार शर्...

Bap News:(अशोक मेघवाल)
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी का पदभार गुरूवार को राजस्थान पुलिस सर्विस (आरपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने संभाल लिया है। एएसपी शर्मा आईजी कार्यालय बीकानेर से क्राईम एंड विजिलेंस एएसपी पद से स्थानांतरित होकर फलोदी आये है।
एएसपी दीपक कुमार शर्मा का स्वागत करते डिप्टी एसपी पारस सोनी

राजस्थान पुलिस सर्विस के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी दीपक कुमार शर्मा मूल रूप से अलवर जिले के रहने वाले है। वर्ष 2018 में शर्मा को पुलिस उप अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। एएसपी दीपक कुमार शर्मा अब तक जयपुर, श्रीगंगानगर तथा बीकानेर जिले में विभिन्न पदों पर सेवायें दे चुके है। पदभार ग्रहण करने के पश्चात बातचीत करते हुये एएसपी शर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में पंचायती राज संस्थानों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना। मादक पदार्थो की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाना। कस्बे की यातायात व्यवस्था को ठीक करना तथा संगठित अपराधों पर अंकुश लगाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। 
उन्होंने कहा कि अपराधों में कमी लाने तथा आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने में जागरूक जनता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वे पुलिस बल के साथ टीम भावना के साथ काम करते पुलिस मुख्यालय जयपुर की वर्ष-2020 की प्राथमिकताओं को पूरा करेगें। पदभार ग्रहण करने के पश्चात एएसपी शर्मा ने डिप्टी एसपी फलोदी पारस सोनी तथा फलोदी थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह जाखड़ से फलोदी थाने तथा सीओ सर्किल फलोदी के बारें जानकारी ली इस दौरान डिप्टी एसपी पारस सोनी तथा एसएचओ जाखड़ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात एएसपी शर्मा ने जोधपुर जाकर आईजी जोधपुर रेंज नवज्योति गोगोई तथा जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट से भी शिष्टाचार मुलाकात की।