Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप में डीजल डोर टू डोर डिलीवरी सर्विस शुरू, आईओसी के पंप पर शुरू हुई सुविधा

बड़े कांट्रेक्टरों को इसका होगा बड़ा फायदा, साइड पर उसी दर से मिलेगा डीजल, जोधपुर संभाग में इंडियन ऑयल कॉरपोशन की यह पहली सुविधा Bap New ...

बड़े कांट्रेक्टरों को इसका होगा बड़ा फायदा, साइड पर उसी दर से मिलेगा डीजल, जोधपुर संभाग में इंडियन ऑयल कॉरपोशन की यह पहली सुविधा

Bap News : अब आप घर बैठे डीजल मंगवा सकते है। इसका बड़ा फायदा बड़े कांट्रेक्टर ले सकेंगे। उन्हे साइड पर उसी दर से डीजल उपलब्ध हो जाएगा। बाप व फलोदी क्षेत्र के लिए बाप में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डीलर लिखमीचंद राधेश्याम ने सोमवार से यह सुविधा शुरू कर दी हैं। 
पूर्व विधायक ओम जोशी, प्रमुख विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक डॉ. बीआर पालीवाल, इंडियन ऑयल कॉपरेशन जोधपुर के सहायक प्रबंधक (रिटेल सेल्स) रंजन सिंह, जगदीश पालीवाल ने इसका विधिवित उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक जोशी ने कहा कि इस सर्विस से कई छोड़े बड़े उद्योग जो डीजल के उपयोग से संचालित हो रहे है, उन्हे काफी फायदा होगा। उन्हे घर बैठै डीजल मिलने से उनकी समय की बचत होने के साथ उनका काम भी प्रभावित नहीं होगा। 
प्रोपराइटर जगदीश पालीवाल ने कहा कि इसकी बुकिंग मोबाइल से ऑन लाइन ही होगी। फैक्ट्री, इंडस्ट्रीज, हॉस्पीटल या होटल में लगे डीजी सेट्सह तथा हैवी स्टेशनरी इक्यूपमेंट के लिए सुविधा विशेषकर लाभकारी साबित होगी। जंहा कार्य चल रहा है, वही पर डीजल उपलब्ध होने से उनकी समय की बचत के साथ उनका काम भी बंद नहीं होगा। 

इंडियन ऑयल कॉपरेशन जोधपुर के सहायक प्रबंधक (रिटेल सेल्स) सिंह ने बताया कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा स्टापर्टअप्सि के जरिए उपभोक्तां तक डीजल पहुंचाने की अवधारणा को अपनाया गया है, जो नए व्यावसायिक समाधानों में नए उद्यमियों को शामिल करने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा देने की भारत सरकार की पहल के अनुरूप है।
इस मौके पर खुशालचंद पालीवाल, बाप ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, फलोदी नगर पालिका पार्षद आशोक बोहरा, भंवरलाल, मुकेश कुलधर, सुनिल पालीवाल, नारायण पालीवाल, ठेकेदार सुमेरसिंह, मांगीलाल, लक्ष्मणसिंह, बगड़ूराम विश्नोई, मोयबदीन, छोटूसिंह, प्रकाश परिहार, मनोज पुरोहित सहित कई गणमान्य लोग मौजुद थे।