Page Nav

HIDE
Sunday, May 11

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

लोहावट विधायक विश्नोई के जन्मदिन पर 305 यूनिट रक्तदान, रक्तदान में युवाओं ने दिखाया जोश

महिलाओं ने किया रक्तदान, विधायक ने जताया सभी का आभार

Bap News: (कैलाश बेनिवाल)
विधायक किसनाराम विश्नोई के जन्मदिन पर सोमवार को लोहावट स्थिति गैंग हट परिसर में रक्तदान व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान 305 यूनिट रक्तदान हुआ। युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक किशनाराम विश्नोई ने कहा कि पौधारोपण व रक्तदान दोनों ही मानव जीवन को बचाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव जीवन को बचाता है व पौध संरक्षण से पर्यावरण शुद्ध होता है। जो मानव जीवन को समृद्ध बनाने में सहायक है। 
विश्नोई ने कहा कि लोगों को रक्तदान व पौधरोपण के प्रति जागरूक होना चाहिए। इस समय बरसात के सीजन में हर व्यक्ति को अपने घर व खेत मे पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।  

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहूजा, पुलिस उप अधीक्षक पारस सोनी, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी, तहसीलदार उस्मान खान, तहसीलदार निरमा राम कोडेचा, बीडियो राजेंद्र कुमार बीडियो हनुमान राम चौधरी, दिलीप चौधरी , प्रवीण मदेरणा, जगदीश सियाग, शांति बिश्नोई, ओम प्रकाश राव, भजना राम ईसरवाल, भजनाराम धीरानी, कपिल उदाणी, थानाधिकारी इमरान खान, गणेश कांवा, मुकेश जाणी,  मुकेश माचरा, मांगीलाल जाणी, सरपंच सत्यनारायण राव, संजय ढाका, रेंजर बुधाराम विश्नोई, चुतराराम पूनियां, धीमाराम, हिम्मताराम बांगडवा, अनिल अजाणी , भागीरथ ईसराम, नारायण बांगडवा, शेराराम भाटिया, सकूर खान, प्रकाश छंगाणी, सलीम नागौरी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान ब्लड बैंक फलोदी के डॉ महावीर सिंह, अशोक सोनी, कंवरलाल डोयल व मथुरा दास माथुर अस्पताल के डॉ खेमाराम व रामप्रकाश टीम सहित मौजूद थे।