Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जीनगर समाज के दस्तकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग

Bap New s:   (अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को जीनगर मोची हस्तशिल्प दस्तकार जूती-चर्म संस्थान राजस्थान तहसील शाखा फलो...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को जीनगर मोची हस्तशिल्प दस्तकार जूती-चर्म संस्थान राजस्थान तहसील शाखा फलोदी के प्रभारी चंद्रशेखर कन्नौजिया के नेतृत्व में जीनगर समाज फलोदी के गणमान्य नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन
उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा को सौंपकर लाॅकडाउन में बेरोजगार हुये जीनगर मोची समाज के दस्तकारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। सीएम को भेजे ज्ञापन में बताया गया की लाॅकडाउन अवधि में राजस्थान में जीनगर मोची समाज के लोग जो चर्म निर्मित जूती कार्य, शिल्प कशीदाकारी तथा रैंगजीन निर्मित सामग्री बनाने में लगे हुये है। ऐसे परिवारों की संख्या करीब 16 हजार है तथा फलोदी में ऐसे परिवारों की संख्या 360 के आस-पास है।
उनके ऊपर बहुत ही विपरित प्रभाव पड़ा है। ऐसे परिवारों का डाटा जुटाने में संस्थान के प्रदेश संयोजक भरत आसेरी जुटे हुये है। ज्ञापन में जीनगर मोची समाज के दस्तकारों को बिना ब्याज ॠण उपलब्ध करवाने, चार माह तक का बिजली तथा पानी का बिल माफ करने, पूर्व का बकाया ॠण माफ करने तथा लैदर एवं कशीदाकारी का कच्चा सामान किफायती दर पर उपलब्ध करवाने की मांग की गई है। प्रतिनिधि मंडल में पार्षद लीलाधर कन्नौजिया पार्षद, छोटूलाल जीनगर, मोहनलाल, नारायणलाल, स्वरूपचन्द, मोतीलाल,  जसराज, गोविन्द कनौजिया, चन्द्रशेखर कन्नौजिया आदि उपस्थित थे।