Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पालिका की आय बढाने के लिये साझा प्रयास करने की आवश्यकता- नागौरी

Bap New s:   (अशोक कुमार मेघवाल) नगर पालिका मंडल फलोदी की वित्त समिति की महत्वपूर्ण प्रथम बैठक सोमवार को दोपहर तीन बजे नगर पालिका कार्याल...

Bap News: (अशोक कुमार मेघवाल)
नगर पालिका मंडल फलोदी की वित्त समिति की महत्वपूर्ण प्रथम बैठक सोमवार को दोपहर तीन बजे नगर पालिका कार्यालय में वित्त समिति के संयोजक एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी की अध्यक्षता में सम्पन हुई।

बैठक के प्रारंभ में समिति संयोजक एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि वित्त समिति पालिका की रीढ की हड्डी है। हमें पालिका के लिये आय बढाने के मामलों में विशेष तौर पर सभी को साझा प्रयास करने चाहिये ताकि विकास कार्यो के लिये धन की कमी ना रहे। उपस्थित सभी सदस्यों को वित्त समिति की बैठके निरंतर करने का भरोसा दिलाया। 
इस दौरान सदस्यों ने बैठक के एजेंडे पर चर्चा करते हुये महत्वपूर्ण सुझाव दिये। नगर पालिका मंडल फलोदी के ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि वित्त समिति की प्रथम बैठक में बजट अनुमान को परिवर्तन हेतु वित्तीय विवरण और तुलना पत्र का लेखा परिक्षण एवं विचार-विमर्श, अन्य लेखाओ का परीक्षण हेतु विचार- विमर्श, नगर पालिका मंडल फलोदी की संपतियों का किराया सूची पर विचार-विमर्श, नगर पालिका क्षेत्र में होर्डिग तथा बोर्ड लगाने एवं किराया वसूली पर विचार-विमर्श,नगर पालिका द्वारा प्राप्त आय विभिन्न करो के बाइलाॅज पर विचार-विमर्श,  दिसम्बर 2019 से मई-2020 तक के दरम्यान 25 हजार रुपये से ज्यादा किये गये भुगतान पर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव सर्व सहमति से पारित किये गये। वित्त समिति की प्रथम बैठक में पार्षद एवं वित्त कमेटी सदस्य कुंजबिहारी बोहरा, आबिद खिलजी, कैलाश सुथार, छोटूलाल जीनगर,  श्रीमती अनामिका मेघवाल, श्रीमती बिस्मिल्लाह, मुकेश कुमार प्रजापत, अरूण कुमार मेघवाल तथा पालिका के लेखाकार राधेश्याम त्रिपाठी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश व्यास नूनसा, चंद्रप्रकाश जीनगर आदि ने भाग लिया। बैठक का संचालन ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने किया।