Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

तुफानी हवाओं ने धराशायी किये खंभे, अल सुबह चली थी तुफानी हवाएं कंही हल्की तो कंही मध्यम दर्जे की हुई बारिश

रावरा में निर्माणधाीन एक सोलर प्लांट में उखडे मॉड्यूल Bap New s:   बाप क्षेत्र में बीते चार दिनो से आंधी तुफान का जोर चल रहा हैं। इसके साथ क...


रावरा में निर्माणधाीन एक सोलर प्लांट में उखडे मॉड्यूल

Bap News:  बाप क्षेत्र में बीते चार दिनो से आंधी तुफान का जोर चल रहा हैं। इसके साथ कंही हल्की तो कंही मध्यम दर्जे की बारिश भी हो रही है। मौसम तंत्र में आए इस बदवाल की वजह से पारा भी गिर गया हैं। मौसम में ठंडक घुल गई हैं। मंगलवार तड़के हल्की बूंदाबांदी के बाद शुरू हुई तुफानी हवाओं की वजह से सुबह सुबह गुलाबी ठंड सा अहसास हो रहा था। अभी मौसम की सबसे ज्यादा मार डिस्कॉम को पड़ रही हैं। चार – पांच दिनो में उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो में 250 से अधिक खंभे धराशायी गए हैं। जिससे विद्युत तंत्र गांवों में बुरी तरह लड़खड़ाया हुआ हैं। सुबह की तुफानी हवाओं से कस्बे में तहसील कार्यालय के सामने भी एक खंभा टुट गया। जिससे विद्युत तारे मुख्य सड़क पर झुल गई। अभी
लॉकडाउन की वजह से वाहनों का आवागमन नहीं है। अन्यथा हादसा भी हो सकता था। इसके अलाव रिण, मलार, टेपू, रोला सहित कई गांवो में 50 से अधिक विद्युत पोल गिर गए। रावरा में निर्माणाधीन एक सोलर प्लांट के मॉड्यूल भी टुट गर बिखर गए। बताया जा रहा है कि सोलर कंपनी को मॉड्यूट टूटने से करोड़ो रूपये का नुकसान हुआ हैं। 

ल्की हवा का झोंका भी बंद करवा देता है बिजली सप्लाई बाप कस्बे में भी विद्युत इस बार हल्की हवा के झोंके से ठप हो रहा हैं। जिससे आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि रात में डिस्कॉम में शिकायत सुनने वाला भी नहीं हैं। हल्की बूंदाबांदी या हल्की आंधी से बंद हुई बिजली घंटो बंद ही रहती हैं। कई बार तो मौसम साफ हो जाने के बाद भी घंटो बिजली सप्लाई शुरू नहीं होती है।