Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी दौरे पर रहे केंद्रीय जलशक्ति मेंत्री शेखावत, कई कार्यक्रमों में लिया भाग

Bap New s:   केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर फलोदी रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शि...

Bap News:  केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर फलोदी रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिकरत की तथा आम जनता के अभाव अभियोग सुने। केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने सर्वप्रथम फलोदी पालिका क्षेत्र में सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा होने पर पीएम द्वारा भेजा गया पत्र नागरिकों को सौंपा। उन्होने  केंद्र सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाने के साथ  बूथ जन सम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल छीला, विधायक पब्बाराम विश्नोई, पूर्व प्रधान अभिषेक भादू,  महिपाल भादू, मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, वरिष्ठ पार्षद रमेश थानवी,  विक्रमादित्य सिंह आमला, शिव कुमार व्यास, रतन मेघवाल, महिपाल कोठारी,  राजकुमार पुरोहित सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल ने बताया कि इस दौरान शेखावत ने जिले के 15 मंडलों में बूथ सम्पर्क अभियान का शुभारंभ भी किया।

बोहरा को दी सांत्वना
शेखावत ने लक्ष्मीपुरा क्षेत्र में भाजपा नेता ओम बोहरा एवं लीला बोहरा के घर जाकर उनके बड़े पुत्र जयप्रकाश बोहरा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया।  

धिकारियों की ली बैठक
पंचायत समिति फलोदी के सभागार कक्ष में शेखावत ने फलोदी के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली तथा बिजली, पानी, नरेगा, समर्थन मूल्य पर फसल खरीद तथा टिड्डी नियंत्रण पर अधिकारियों से फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान शेखावत ने समिति के विडियो कांफ्रेंसिंग हाॅल में जनता के अभाव अभियोग सुने तथा समाधान के लिये निर्देश दिये। नागरिकों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं के ज्ञापन भी सौंपे। बैठक में एडीएम फलोदी हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा, एसई रणजीतमल सिंघवी, रविंद्र कुमार चौधरी, हजारीराम विश्नोई, मुरली मनोहर व्यास, संजय माथुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुये।केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ग्राम पंचायत केलनसर जाकर पुलिस कंमाडो स्वर्गीय अशोक विश्नोई के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा ग्राम पंचायत सज्जनाणियों की ढाणी का भी दौरा किया।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट