Bap News: फलोदी उप जिला कलक्टर एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा तथा नगर पालिका मंडल फलोदी के ईओ अनिल कुमार विश्नोई के नेतृत्व में गुरूवार को...
जन्म दिन पर कोरोना कर्मवीरों को पिलाई नींबू की शिकंजी
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को आदर्श नगर क्षेत्र में रहने वाले जागरूक युवा अनिरूद्ध चौहान पुत्र शांतिलाल चौहान भू अभिलेख निरीक्षक ने अपने 23 वें जन्मदिन पर कोरोना वायरस से बचाव के लिये लागू किये गये लाॅकडाउन अवधि में उल्लेखनीय सेवायें दे रहे पुलिस तथा होमगार्ड के जवानों को नींबू की शिंकजी पिलाकर अनूठे अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया। एलआईसी फलोदी में पदस्थापित विकास अधिकारी एवं सोशल एक्टिविस्ट मुकेश कुमार चौहान के नेतृत्व में अनिरूद्ध चौहान ने फलोदी कस्बे के विभिन्न प्रमुख चौराहों तथा मार्गो पर कोरोना कर्मवीर के रूप में सेवायें दे रहे है। पुलिस तथा होमगार्ड के जवानो को भीषण गर्मी में नींबू पानी की ठंडी शिंकजी पिलाकर उनको कार्यो को सैल्यूट किया। कस्बे के गणमान्य नागरिकों तथा जन प्रतिनिधियों ने अनिरूद्ध चौहान द्वारा अपने जन्मदिन पर की गई इस अनूठी पहल की सराहना की है।
अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट