Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

समर्पण ने अस्पताल में उपलब्ध करवायें डेढ हजार ग्लव्ज

Bap New s:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में चिकित्साकर्मियों के लिये ग्लव्ज (दस्तानें) की कमी होने पर ग्राम पंचाय...

Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में चिकित्साकर्मियों के लिये ग्लव्ज (दस्तानें) की कमी होने पर ग्राम पंचायत खीचन निवासी एवं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पदस्थापित आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर सुरेश कटारिया-समर्पण संस्थान मुम्बई द्वारा सोमवार को चिकित्सालय के कार्मिकों के लिये 1500 ग्लव्ज उपलब्ध करवाये गये है।

सोमवार को चिकित्सालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में एडीएम फलोदी हाकम खान तथा एसडीएम यशपाल आहुजा की गरिमामय उपस्थिति में समर्पण संस्थान के स्थानीय सहयोगी डाॅ.मुरलीधर कटारिया एवं अशोक कुमार मेघवाल ने 1500 ग्लव्ज पीएमओ डाॅ.मधु शर्मा, डाॅ.चैनसुख सोनी, एसपी चांडा एवं जंसवत सिंह राजपुरोहित को सुपुर्द किये। समर्पण संगठन की स्थापना डाॅ. रूमा भार्गव एवं डाॅ. राहुल पगारे द्वारा वर्ष 2016 में सबके लिये स्वास्थ्य-सबके लिये शिक्षा के उद्देश्य के साथ की गई थी। लाॅकडाउन की इस विकट घड़ी में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी डिप्टी कमिश्नर मुम्बई सुरेश कटारिया (खीचन-फलोदी) एवं आईआरएस अधिकारी डाॅ. मेघा भार्गव (कोटा- राजस्थान) की सक्रिय भागीदारी एवं वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी संजय पुंगलिया, वैभव जैन तथा आस्था मधुर आदि के कुशल मार्गदर्शन में समर्पण संस्थान मुम्बई, बैंगलोर, राजस्थान एवं गुजरात सहित अन्य जगहों पर जरूरतमंदो को खाद्यान
सामग्री के पैकेट, तैयार खाना, ग्लव्ज, मिल्क पाउडर, सेनेटरी किट आदि नि:शुल्क  उपलब्ध करवा रही है। 
कोरोना के चलते देशव्यापी लाॅकडाउन की घोषणा होते ही समर्पण के साथ जुड़े सक्रिय अधिकारियों ने अलग-अलग टीमों का गठन कर मुंबई पुलिस तथा बीएमसी के साथ मिलकर जरूरतमंदो को आवश्यक सामग्री पहुंचाने का एक्शन प्लान बनाया तथा उसे मूर्त रूप दिया। समर्पण के इस सेवा कार्य में देश भर में पदस्थापित दर्जनों वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी भी बेहद सक्रिय भागीदारी निभाते हुये अपना मानवीय फर्ज अदा कर रहे है।

लोदी प्रशासन ने भी जताया आभार :- 
फलोदी क्षेत्र में पहले खाधान सामग्री के 100 पैकेट तथा अब चिकित्सालय में 1500 ग्लवज उपलब्ध करवाने पर पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा, डिप्टी एसपी पारस सोनी, पालिका चेयरमैन पन्नालाल व्यास, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, कृषि मंडी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हीरादेवी मेघवाल, फलोदी विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, डाॅ.दिनेश शर्मा, अधिवक्ता सिंकदर घोसी, गोरधन जयपाल, राधाकिशन थानवी, बालाराम चौहान, जगदीश जयपाल, डाॅ.लक्ष्मण बाला, तोलाराम चौहान, शिवलाल बरवड़ आदि ने समर्पण संस्थान एवं वरिष्ठ आयकर अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट