Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

रक्तदान करके मनाया ईद उल फितर का त्यौहार, 51 यूनिट रक्तदान किया

Bap New s:  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को ईद उल फितर के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय फलोदी में खिदमत ए खल्क कमेटी द्वारा एक दिवसीय रक्तदान...

Bap News: फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को ईद उल फितर के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय फलोदी में खिदमत ए खल्क कमेटी द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी,  पीएमओ डाॅ मधु शर्मा, डाॅ.चैनसुख सोनी, ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ.सुनिता सोनी, कंवरलाल डोयल, एसपी चांडा, अशोक कुमार मेघवाल की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी अल्लानूर खोखर, इब्राहिम खिलजी, अफजल खिलजी, अब्दुल कलाम खिलजी, पार्षद आबिद खिलजी, हमीद खिलजी, इलमदीन, हबीब खान,रोशन खोखर,फारूक खिलजी मियां रमजान,अल्लादीन, अब्दुल गनी, अजरूदीन, इकबाल, सदीक भाई, अफजल खोखर, कासम खान पूर्व पार्षद, आमदीन, मोहम्मद हारून भाई लौहार, डाॅ.मुरलीधर कटारिया, समता सैनिक दल अध्यक्ष चंदन कुमार मेघवाल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस दौरान 51 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये एडीएम फलोदी हाकम खान एवं एसडीएम यशपाल आहुजा ने कहा कि किसी की जिंदगी को बचाने में रक्तदान की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश-दुनिया के अस्पतालों में लाखों यूनिट रक्त की आवश्यकता रहती है, जो रक्तदान के जरिये ही पूरी होती है। वर्तमान समय में युवा वर्ग जाति तथा धर्म से ऊपर उठकर सेवा की दृष्टि से स्वैच्छिक रक्तदान कर रहा है जो खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक त्यौहार पर रक्तदान शिविर जैसे रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिये। रक्तदान करने से सामाजिक स्तर पर भी मधुरता एवं प्रेम बढता है। उन्होंने युवा वर्ग से नशा प्रवृति से भी दूर रहने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष सलीम नागौरी ने भी रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।
 इस अवसर पर सभी 51 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ईद के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने पर भामाशह रोशन नागौरी, एडवोकेट सिंकदर घोसी, अब्दुल मजीद खिलजी, सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, कांग्रेस अध्यक्ष मेहबूब खान सहित अन्य कई गणमान्य नागरिकों ने आयोजन कमेटी का आभार व्यक्त किया है।

फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट