Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

क्वारेंटाइन अवधि में सेवा कार्य की मिसाल पेश की हनुमानराम ने

Bap New s:  फलोदी क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत पलीना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलीना में राज्य सरकार द्वारा खोले गए क्वारेंटाईन...

Bap News: फलोदी क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत पलीना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलीना में राज्य सरकार द्वारा खोले गए क्वारेंटाईन वेलनेस सेंटर में सुथारों की ढाणी पलीना के मूल निवासी हनुमानराम सुथार बड़ौदा गुजरात से आकर क्वारेंटाइन हुये।

इस दौरान संस्था प्रधान भरत कुमार पारीक द्वारा प्रधानाचार्य कक्ष में टेबल मय कंप्यूटर टेबल बनाने के लिए हनुमानराम सुथार को प्रेरित किया गया। पारीक की प्रेरणा से स्वरूपाराम तथा हनुमानराम सुथार ने अपने स्वर्गीय पिताश्री आसुराम सुथार की स्मृति में  30 हजार रुपये लागत की टेबल बनाकर विद्यालय परिवार को को सप्रेम भेंट की।
इस असवर पर भामाशाह हनुमानराम सुथार का फिजिकल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुये अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी स्वरूप सिंह राठौड़, प्रधानाचार्य भरत कुमार पारीक, जगदीशलाल पंवार, कैलाशदान चारण, भानाराम जयपाल, बलदेवाराम विशनोई, बीएलओ सांगीदास, जसराज, अनूप कुमार, मनोज कुमार बैजवाल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी लोगो ने हनुमानाराम सुथार की मुक्त कंठ से सराहना की है।

                  फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट