Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शर्मा सेवानिवृत्त

Bap News:  ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी फलोदी (अतिरिक्त प्रभार) वैद्य गोविन्दलाल शर्मा गुरूवार को अपनी 34 वर्षीय गौरवमयी विभागीय सेवा पूर्ण कर अप...

Bap News: ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी फलोदी (अतिरिक्त प्रभार) वैद्य गोविन्दलाल शर्मा गुरूवार को अपनी 34 वर्षीय गौरवमयी विभागीय सेवा पूर्ण कर अपने प्रथम और अंतिम  कार्य स्थल बावडी़ कला गांव से सेवानिवृत्त हुये। स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सालय बावड़ी में कोरोना महामारी के चलते अत्यंत सादगी और सोशल डिस्टेंशिंग रखते हुए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सुल्तानसिंह राजपुरोहित ने कहा कि वैद्यजी ने सदैव सेवा भावना से कार्य किया। एक स्थान पर लंबे समय तक निष्कलंक और निर्विवाद दायित्व निर्वहन करना कठिन होता 
है।

परन्तु उन्होंने सम्पूर्ण गांव को एक परिवार की तरह मानकर सेवा की है। बावड़ी कला सरपंच भैरुसिंह राजपुरोहित ने कहा कि वैद्य जी की सेवायें अपने क्षेत्र में सराहनीय रही है। मैं इनके दीर्घायु की कामना करता हूँ। इनकी सराहनीय सेवाओं के लिए गांव सदैव ऋणी रहेगा।। राजकीय चिकित्सालय फलोदी के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.मुकेश सुथार ने कहा कि आयुर्वेद और योग के प्रचार-प्रसार में गोविन्दलाल शर्मा का अविस्मरणीय योगदान रहा है। बाबा रामदेव जी मेले में जातरूओं की सेवा में आप सदैव अग्रणी रहे। इस अवसर पर वैद्य गोविन्दलाल शर्मा ने कहा कि इस महामारी के समय में सभी लोग अपने-अपने घरो में रहे तथा घर पर ही नियमित रूप से योग, प्राणायाम करे तथा आहार और दिनचर्या का समुचित पालन करे। इस अवसर पर उम्मेद सिंह, नारायण सिंह, खेतसिंह, गोपाल सिंह, राणुसिंह, शैतान सिंह, हड़मान सिंह, सवाई सिंह,माधुसिंह, भीखमचन्द सांखी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा वैध शर्मा को साफा तथा माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई।

अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी की रिपोर्ट