बाप न्यूज / रमन दर्जी | ग्राम पंचायत सोनलपुरा के राजस्व गांव पदमेत नगर स्थित 33/11 केवी जीएसएस परिसर में रविवार को भारतीय किसान संघ के बै...
बाप न्यूज / रमन दर्जी
| ग्राम पंचायत सोनलपुरा के राजस्व गांव पदमेत
नगर स्थित 33/11 केवी जीएसएस परिसर में रविवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले पर्यावरण
सरंक्षण की दिशा में विशेष पहल करते हुए कुल 70 पौधे लगाये गये। इनमें नीम, बादाम,
मीठा बबूल, बादाम, शीशम, कनेर आदि प्रजातियों के पौधे लगाये गये। भारतीय किसान संघ
के जिला मंत्री हनुमान अमराणी ने स्वयं अपने स्तर पर 40 पौधे भेंट किए, जबकि शेष
30 पौधों का रोपण एक दिन पूर्व किया गया था। कार्यक्रम में शेखासर तहसील मंत्री भागीरथ,
फरसाराम, शिशपाल जाणी, रमेश, शिशपाल माझु, वार्ड पंच गोपिराम, सतोष, गौसेवक बिडदाराम,
मगनाराम, राजूराम माझु सहित अनेक युवाओं ने सहयोग किया।