Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बाप में रामलीला का आयोजन कल 20 अक्टुबर से होगा शुरू

बाप न्यूज : रमन दर्जी |  बाप कस्बे में पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन में रविवार से 11 दिवसीय विशाल रामलीला का आयोजन शुरू होगा। ग्रामीणो द्वारा ...

बाप न्यूज : रमन दर्जीबाप कस्बे में पालीवाल ब्राह्मण समाज भवन में रविवार से 11 दिवसीय विशाल रामलीला का आयोजन शुरू होगा। ग्रामीणो द्वारा करवाए जा रहे इस आयोजन में काशी बनासर के सुप्रसिद्ध 25 कलाकारो द्वारा वाचन व मंचन होगा।
प्रतिदिन सांय 8 से रात्रि 11 बजे तक होने वाली इस रामलीला का समापन 30 अक्टुबर होगा। पहले दिन रविवार को दशरथ पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं श्रीराम जन्म, सोमवार को मुनि आगमन व ताड़का, मारीच, सुबाधु वध, मंगलवार को सीता स्वयंवर एवं रावण बाणसुर संवाद, बुधवार को परसुराम – लक्ष्मण संवाद, श्रीराम सीता विवाह, गुरूवार को श्रीराम राज्याभिषेक की तैयारी एवं श्रीराम वनवास, शुक्रवार को शुर्पणखा नाक छेदन, खरदुवण वध व सीता हरण, शनिवार को श्रीराम हनुमान मिलन, श्रीराम सुग्रीव मित्रता व बाली वध, रविवार को सीता खोज, लंका दहन, सोमवार को लक्ष्मण शक्ति, राम विलाप, मंगलवार को कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध तथा अंतिम दिन बुधवार को रावण वध एवं श्रीराम राज तिलक का मंचन होगा।