कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोख थाना से अतिरिक्त जाम्बा भी बुलाया गया बाप न्यूज : रमन दर्जी | उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति/ज...
मेघवालो का बास में स्थित बाबा रामदेव रामदेव बाबा मंदिर से दोपहर बारह बजे एससी-एसटी वर्ग के विभिन्न जन-संगठनों के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियो ने अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त संघर्ष उप शाखा बाप के बनैर तले शांतिपूर्वक तरीके से कानासर चौराहा से होते हुए उपखण्ड कार्यालय तक रैली निकाली। वंहा पर प्रदर्शन करने के बाद राष्ट्रपति के नाम का उपखंड अधिकारी सुनील पंवार को ज्ञापन दिया। इस दौरान कल्याणसिंह की सिड्ड सरपंच केसुराम मेघवाल, फूलचंद, भोजाराम पंवार, पूर्व उप सरपंच कुंदन मेघवाल, जगदीश पंवार, बीसीसी प्रवक्ता रामचंद्र पंवार, उपाध्यक्ष कानाराम पंवार, गणपतलाल, एडवोकेट अशोक मेघवाल, ओमाराम भाखरिया, महेंद्र मेघवाल भीम सेना, अशोक मनचीतिया, रेवताराम कानासर, मांगीलाल मेघवाल, त्रिलोक मेघवाल, हुकमाराम मेघवाल, देवाराम राणेरी, लाधूराम गाड़ना, किसनाराम इनखिया, अमन नोख, कानाराम जयपाल, मदन बलायच,डूंगर जयपाल, प्रेम कुमार, कन्हैयालाल, गणेश मेघवाल, भंवरलाल, श्रवण कुमार, रमेश पन्नू, कमल किशोर, मालाराम महादेवपुरा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।