Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सुजेरी नाडी का रखरखाव हमारी नैतिक जिम्मेदारी

बाप न्यूज |  बाप ब्लॉक की ग्राम पंचायत कानसिह की सीड मुख्यालय पर स्थित प्राचीन सुजेरी नाडी पर शुक्रवार को उन्नति संस्था के द्वारा जनप्रतिनिध...


बाप न्यूज बाप ब्लॉक की ग्राम पंचायत कानसिह की सीड मुख्यालय पर स्थित प्राचीन सुजेरी नाडी पर शुक्रवार को उन्नति संस्था के द्वारा जनप्रतिनिधियों व समुदाय के लोगो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नाडी के रखरखाव के लिए नियम बनाकर नाडी पर बोर्ड लगाया गया। बोर्ड पर 11 प्रकार के नियम लिखे हुए है। उनका पालन गाँव के सभी लोगों के द्वारा किया जायेगा। उन्नति संस्था के टीकम भडनोवा ने बताया कि प्राचीन जल स्रोत हमारी बहुउपयोगी सम्पत्ति है। इनका रखरखाव करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमारे पुर्वजो ने बड़ी मेहनत से नाड़ी व तालाब खुदवा कर जल संरक्षण का अनुठा संदेश दिया था। हम सभी को प्राचीन जल स्रोतों का रखरखाव करते हुए जल बचाने पर ध्यान देना होगा। जल सहेली महिलाओं ने नाडी पर श्रमदान किया। इस मौके पर उन्नति संस्था से टीकम भडनोवा, संतोष, रोजगार सहायक भुंडाराम, पृथ्वीसिंह, लक्ष्मण सिंह सवाई सिह, हरीराम, दलपत, जेठुसिंह, सोनी बाई, मंजु, पेपोदेवी,  लाछो, गुड्डी कंवर, प्रेम कंवर आदि उपस्थित थे।