Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सीमाजन कल्याण समिति की जिला बैठक में कई मुद्दो पर हुई चर्चा

बाप न्यूज |   सीमाजन कल्याण समिति फलौदी जिला की बैठक सीमाजन छात्रावास में रविवार को जिला संगठन मंत्री वाशुदेव, जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री तथ...


बाप न्यूज |  सीमाजन कल्याण समिति फलौदी जिला की बैठक सीमाजन छात्रावास में रविवार को जिला संगठन मंत्री वाशुदेव, जिला अध्यक्ष अखेराज खत्री तथा मंत्री संतोष पालीवाल की उपस्थिति में आयोजित हुई। मंत्री संतोष पालीवाल ने बताया कि बैठक में नाचना, बाप, फलौदी, पोकरण तहसील के जिला व तहसील कार्यकारणी के 24 लोग उपस्थित रहे। बैठक में 2024 तक सभी शक्ति केंद्रों को कार्ययुक्त करने तथा 2025 तक सभी गांवो तक काम खड़ा करने का प्रस्ताव पारित हुआ। संपर्क विभाग की टोली हर माह के प्रथम बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों से व तीसरे बुधवार सामाजिक क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर संगठन कि गतिविधि बढाएंगे। जनवरी माह में सभी महा विद्यालयों, सीनियर स्कूलों में भारत माता पूजन कार्यक्रम करेंगे। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष पवन सोनी, तहसील पोकरण मंत्री चंदन सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य नारायण सिंह, रूगनाथ सिंह, उपाध्यक्ष रमेश सोलंकी,  महेंदर सिंह, बाप तहसील मंत्री शैतान सिंह, नाचना अध्यक्ष राजेंद्र चाण्डक, बाप अध्यक्ष मांगीलाल सियाक़, दुर्गाप्रसाद टावरी, सुरेंद्र पाल सिंह, हरीश व्यास, अम्बालाल पालीवाल, मदनलाल विश्नोई, राजेंद्र पालीवाल आदि मौजूद रहे।