Page Nav

HIDE
Sunday, August 3

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:
latest

विधायक विश्नोई ने मंदिरों में लगाई धोक, मांगी मन्नत

बाप न्यूज | फलौदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई मंगलवार को देवदर्शन के लिए रामदेवरा, शेखासर कृष्ण मंदिर, बाप में बटुक भैरुनाथ मंदिर व शिव ...


बाप न्यूज | फलौदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई मंगलवार को देवदर्शन के लिए रामदेवरा, शेखासर कृष्ण मंदिर, बाप में बटुक भैरुनाथ मंदिर व शिव मंदिर तथा जांभोलाव धाम गुरु जम्भेश्वर के मंदिर पहुंचे तथा धोक लगाई। बाप में भैरुनाथ से राज्य में अमन चैन, सुख समृद्धि की कामना की। जांबा में संतो से भी विश्नोई ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर ओमप्रकाश राठी, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल, एडवोकेट मदन शर्मा,  प्रकाश सुंडानी, मांगीलाल सारण, सुरेश खत्री, पवन गोदारा, राणाराम भील, प्रताप सिंह ख़ीरवा, मनोज लोहिया, इनायत जेतडासर, करणनाथ, दिलीप भाटी, मोती पालीवाल, अखेराज, भवानी लोहिया आदि मौज्ूद रहे।