निःशुल्क शिविर श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के सहयोग से गया लगाया बाप न्यूज़ | बाप नगरपालिका मुख्यालय पर स्थित श्रीविश्वकर्मा मंदिर, सुथा...
निःशुल्क शिविर श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के सहयोग से गया लगाया
बाप न्यूज़ | बाप नगरपालिका मुख्यालय पर स्थित श्रीविश्वकर्मा मंदिर, सुथारो का बास में श्रीविश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के प्रयासों से शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर के
डॉ मिहिर थानवी हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ एम.एस. (ऑर्थोपीडिक्स) एम.सीएच. (जोईंट रिप्लेसमेंट, UK) द्वारा एक दिवसीय विशेष निःशुल्क परामर्श शिविर रखा गया। अध्यक्ष भोमराज सुथार ने बताया कि इसमे 30 मरीजो ने अपने घुटनों व जोड़ो के दर्द की समस्याओं का परामर्श लिया। मरीजो को नियमित व्यायाम, खानपान का रूटीन व एक्सरे करवा कर भी मार्गदर्शन किया गया।
शिविर का मार्गदर्शन दूसरा दशक के निदेशक मुरारीलाल थानवी द्वारा किया गया। शिविर में फलौदी से कमल शर्मा, बीकानेर से गोविंद जोशी, कानासर से पेमराज सुथार छात्रावास कमेटी अध्यक्ष, हरीश सुथार, बाप से भंवरलाल सुथार, माणकलाल सुथार, भगवानदास सुथार, चम्पालाल सुथार, भंवरलाल सुथार, किशनलाल सुथार, आसुलाल सुथार, दामोदर मेहता, सुरेश भट्टठ, पुष्पा देवी, राहुल सुथार, महेश सुथार उपस्थित रहे।
