Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी : एसडीएम मांगीलाल

कस्बे में उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने किया स्पोर्टस अकादमी का हुआ शुभारम्भ बाप न्यूज | बाप कस्बे में रविवार को श्री कृष्णा स्पोर्ट्स अकादमी क...


कस्बे में उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने किया स्पोर्टस अकादमी का हुआ शुभारम्भ
बाप न्यूज | बाप कस्बे में रविवार को श्री कृष्णा स्पोर्ट्स अकादमी का शुभारंभ बाप उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, पूर्व सरपंच किशनलाल पालीवाल सहित गांव के प्रबुद्ध जनों ने विधिवत पूजा करने के बाद फीता काटकर किया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल जरूरी है। गांवो में छुपी खेल प्रतिभाएं तरासने में अकादमी का बहुत बड़ा योगदान होगा। अकेडमी के निदेशक पीसी यादव ने बताया कि कब्बडी कोच हरवेद्र सिंह, खोखो कोच रिपनदीप, एथलेटिक राजपाल नियमित खिलाड़ियों को तैयारी करवाएंगे। यह अकादमी पालीवाल न्याति भवन में गतिविधियां संचालित करेगी। यादव ने बताया कि एकेडमी शुभारंभ पर खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल खेला कर छात्र खिलाड़ियों को टिप्स दिए गये। प्रतिदिन सायं साढे चार से साढ़े 7 बजे तक गतिविधियां होगी।
इस मौके पर राज्य स्तर पर खेल चुके खिलाड़ियों का अभिनन्दन भी किया गया। स्थानीय राबाउमावि की धापू विश्नोई, मनीषा सियाक़ जो बॉलीवॉल तथा कानासर ढाणी कि धापु विश्नोई राज्य स्तर पर खो खो खेल चकी है। इन सभी खिलाड़ियों का अतिथियों ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर शिक्षाविद ताराचंद पालीवाल, चम्पालाल छताणी, बाप यूको बैंक मैनेजर नीरज सेठिया, गणपत लाल, बालिका विद्यालय प्रधानाचार्य पप्पुराम गोदारा, ओमप्रकाश सारण, संजय गोदारा कानासर, शारीरिक शिक्षक सुभाष, सुरेश, धनाराम बिश्नोई, प्रेम पालीवाल, टीकमचंद, मांगीलाल सियाक़, पृथ्वी विश्नोई, रोहिताश, भींयाराम, मानसिंह, महेश, राजपाल, मोहन सोनी, अखेराज खत्री आदि उपस्थित थे।