Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मानदेय के लालच में शिक्षा का व्यवसायिक करण नहीं करे, इसे दैवीय कार्य माने : प्रतापपुरी महाराज

बाप न्यूज |  कस्बा स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक केशव परिसर में गुरूवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ...

बाप न्यूजकस्बा स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक केशव परिसर में गुरूवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महंत प्रतापपुरी महाराज रहे। मंच पर आदर्श शिक्षण संस्थान जोधपुर के जिला सचिव सग्रामसिंह काला, स्थानीय विद्यालय समिति अध्यक्ष बाबुलाल पालीवाल, जांभा मंहत बालकृष्ण भी आसीन रहे।

मुख्य वक्ता मंहत प्रतापपुरी महाराज ने मनुष्य के 16 संस्कारों पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए कहा कि हमारी संताने संस्कारवान हो, इसके लिए हमें अपनी भारतीय वैदिक परंपरा अनुसार 16 सोलह संस्कारों का अनुसरण करना होगा। यह संस्कार मां के गर्भस्थ शिशु से प्रारंभ हो जाते है। उन्होने कहा कि संस्कार युक्त संताने होगी तो ही राष्ट्र की उन्नति व प्रगति की राह को आसान करेगी। मंहत ने कहा कि आज के युग में हम दो हमारे दो का प्रचलन जो चल रहा है, जिससे आने वाले समय में चाचा-चाची, मामा-मामी, मासी सहित कई रिश्ते समाप्त हो जाएंगे। एक से अधिक संतान होगी तो वह हर कार्यक्षेत्र में भागीदार हो सकेंगे। उन्होने शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देने के लिए अपनी संतानों को विद्या मंदिर भेजने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्या मंदिर से निकले हुए विद्यार्थी राष्ट्र प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे। एक शिक्षक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक की गोद मंें ही प्रलय व निर्माण होते है। शिक्षक को अपना महत्व समझते हुए शिक्षा को एक सैद्धांतिक दिशा प्रदान करनी चाहिए। केवल मानदेय के लालच में शिक्षा का व्यवसायिक नहीं करते हुए शिक्षा को एक दैवीय कार्य मानते हुए संपन्न करना चाहिए। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय समिति द्वारा अतिथियों का श्रीफल व माल्यार्पण से अभिनदंन किया गया।

जिला सचिव काला ने विद्या भारती के परिचय पर प्रकाश डाला तथा विद्या भारती द्वारा संचालित देशभर की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होने कहा कि विद्या भारती उत्तरोतर प्रगति के शिखर को छू रही है। इसी कड़ी में गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में जोधपुर जिले के 60 से अधिक विद्या मंदिर के भैया बहिनों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। प्रधानाचार्य भीखूलाल ने विद्यालय वृत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य भगवानसिंह राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम के दौरान समिति संरक्षक मनसुख पालीवाल, व्यवास्था प्रमुख ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष भंवरलाल दवे, उपाध्यक्ष मोहनलाल भैया, सदस्य गंगासिंह बडीसिड, आईदान मेघवाल, धुड़चंद कोठारी, विहिप के मंत्री नारायणसिंह सिड्डा, सवाईसिंह मनचीतिया, मूलचंद पालीवाल, अजय छंगाणी नोख, बजरंगसिंह बोडाना, महेन्द्रसिंह नोख, मोतीलाल तंवर, रामचंद पालीवाल, ज्ञानचंद तंवर, मनोज लोहिया, हड़मान दर्जी मनचीतिया सहित कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में आचार्य कंवरलाल विश्नोई, तेजाराम कुमावत, श्रीपाल धायल, भोजाराम, करणीसिंह, रमेश कुमार, मुकेश कुमार पालीवाल, सुभाषचंद्र, पृथ्वीराज आचार्या रेखा दैया, रोशनी विश्नेाई, दिव्या शर्मा, शिवानी परिहार, राजेश्वरी शर्मा, सेवाकर्मी भगवती देवी का पूर्ण सहयोग रहा।