Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह : वीरांगनाओं व पद्मश्री का हुआ सम्मान

छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां, उत्कृष्ट कार्य करने पर 44 उपखंड स्तर पर सम्मानित बाप न्यूज | कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय...

छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां, उत्कृष्ट कार्य करने पर 44 उपखंड स्तर पर सम्मानित

बाप न्यूज | कस्बा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में गुरूवार को उपखंड स्तरीय 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहीद भंवरसिंह व शहीद गोरधनराम बरवड़ की प्रतिमाओं पर पुष्पाजंलि अपिर्त करने के बाद मुख्य समारोह में 9.15 बजे उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने ध्वजा रोहण किया। इसके बाद उपखंड अधिकारी मांगीलाल ने विकास अधिकारी प्रवीण सिंह, प्रिंसिपल लक्ष्मण सोलंकी ने परेड के जनरल लीडर हिमांशु नवल की अगुवाई में परेड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में वीरांगना आनंद कंवर व संतोष बरबड़ का शॉल आेढा़कर तथा पद्मश्री लाखा खान का साफा पहना कर सम्मान किया गया।


पने संबोधन में उपखंड अधिकारी ने मांगीलाल ने कहा कि युवा देश के लिए काम रहे। उन्होने युवाओं में बढ रही नश प्रवृति पर चिंता जताते हुए कहा कि नशा स्वास्थ्य के साथ देश के लिए हितकारी नहीं है। उन्होने से युवाओं से नशे त्याग व उससे दूर रहने का आह्वान किया। सोशल मीडिया पर बोलते हुए उपखंड अधिकारी ने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है। सोशल मीडिया वरदान भी है अभिशाप भी। उन्होने कहा कि टेक्नोलॉजी हमारे लिए है हम टेक्नोलॉजी के लिए नहीं है। एसडीएम ने युवाओं से कहा कि वे इस बात का विशेष ध्यान रखे। उसे अपने उपर हावी नहीं होने दे। इसका सदुपयोग करे न की दुरूपयोग
समारोह में देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर छात्र छात्राओं ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रधान मोन कंवर, बाप सरपंच लीलादेवी पालीवाल, एडवोकेट रतनसिंह, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, सीबीईओ मनफूल सिंह, मोडल स्कूल प्रिसिपल राजीव कुमावत, थानाधिकारी समरवीर सिंह, मूलसिंह भाटी सिडा, उप सरपंच गोपाल भट्ठड़, विजय कुमावत, गणपत भाट, मांगीलाल सियाग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लाेग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसीपल बालिका विद्यालय पप्पुराम गोदारा, तोलाराम पालीवाल, निशा पालीवाल ने किया।

उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 44 हुए सम्मानित

समारोह में उपखंड क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 44 व्यक्तियों को उपखंड प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में कमरूदीन अध्यापक, भागीरथराम अध्यापक, असमा बानो छात्रा, मुख्तियार अली खालत समाजसेवा, विकास यादव महिंद्रा टेको सोलर, श्योप्रकाश पशुधन सहायक, पूनमंचद थोरी वरिष्ठ अध्यापक, रूखमा सिद्ध एएसएफ, रविंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक, मरूधर वेलफेयर फांउडेशन, खींवसिंह सिसोदिया पूर्व छात्र प्रतिनिधि, सचिदानंद छात्र, संगीता सुथार छात्रा, रिछपालसिंह जोधा एडमिन, सुनिल विश्नोई कनिष्ठ सहायक, अरविंद विश्नोई/मांगीलाल छात्र, गुरदीपसिंह कृषि पर्यवेक्षक, मुस्कान/ बक्साराम छात्रा, भोमाराम भू अभिलेख निरीक्षक, प्रकाश विश्नोई एडवोकेट, सोमराज प्रबोधक, धाफु पुत्री माणकराम छात्रा, मनीषा पुत्री मोहनराम छात्रा, जुगलकिशोर रामावत, एफआरटी टीम, सुमित्रा एएनएम, दौलाराम राईका चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, दिनेश गोदारा पटवारी, महेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, इस्लाम खां, ग्राम विकास अधिकारी, ललित तंवर डाटा एंट्री आॅपरेटर, दुर्जनसिंह सहायक कर्मचारी, मोहनीदेवी सामाजिक कार्यकर्ता, राजूराम अध्यापक, दुर्गाकंवर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, श्रीचंद विश्नोई कांस्टेबल, रामकुमार कांस्टेबल, बाबरखंा व्याख्याता, लेखराज गोदारा वरिष्ठ अध्यापक, लालचंद लोहिया समाजसेवी, मांगीलाल तंवर समाजसेवी, अनुज अग्रवाल सीओ आईसीसीआई फांउडेशन घंटियाली, लिखमाराम समाजसेवी, जीवणसिंह सोंलकी समाजसेवी तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बाप से राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने वाला दल को उपखंड प्रशासन ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

युवा पीढ़ी देश की धुरी, नशा प्रवृत्ति से बनाएं रखे दूरी : सरपंच मेघवाल

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालम सिंह की सिड में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में सरपंच केशुराम मेघवाल ने युवा पीढ़ी को नशा प्रवृत्ति से हटकर देश में शिक्षा सद्भाव भाईचारा सौहार्दपूर्ण जीवन जीने की सीख दी तथा नशा नहीं करने की सीख दी। सरपंच मेघवाल ने कहा कि समाज में नई जागृति के लिए उच्च शिक्षा, व्यापार, आधुनिक तकनीकी की खेती, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के अलावा सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाना जरूरी है। इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य खेताराम मेघवाल, कुंवर गिरधर सिंह भाटी, मोहनराम, मगाराम, ठाकराराम, मनोज पंचारिया एवं विद्यालय स्टाफ तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

बडीसिड्ड में भी शान से फहराया तिरंगा

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडीसिड में भामाशाह चेनसिंह भाटी, ईडन सोलर कंपनी के अगराराम गोयल, प्रधानाचार्य हरकेश मीणा ने ध्वजारोहण किया। इस मौक़े पर विद्यार्थियों ने परेड व पीटी का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। समाज सेवी हड़मान दान, रूपाराम सुथार, खेमदन, तकुराम,   गंगासिंह, बींजाराम मेघवाल, लिछूराम, भवानी सिंह, खुशाल सिंह, हड़मान राम, मोबिन खां, सुरेंद्र सिंह, महेश दान एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

SBN विद्यालय घंटियाली में हर्षोल्लास गया गणतंत्र दिवस  

घंटियाली में शांति बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी के अवसर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विशेषकर ग्रामीण इलाकों से सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दी। उक्त कार्यक्रम में समाज में जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्त, धोखाधड़ी, चिटफंड,महिला सशक्तिकरण जैसे अनेक विषयों से जुड़े जागरुकता के सम्बन्ध में नाटकों के माध्यम से एक अच्छा संदेश दिया है। अनेक रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक से बढकर एक कार्यक्रम की शोभा बढाई। कार्यक्रम में सीबीईओ घंटियाली भागीरथ मेघवाल, राप्रवि घंटियाली पीईईओ हंसराज गर्वा,  जीएसएसएस अध्यक्ष अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच घंटियाली जसवंत सिंह, सरपंच भूराराम भील, किशनराम, श्री करणी महाविद्यालय घंटियाली प्राचार्य राणुलाल घाट, मनीष जैन आऊ, ब्लाॅक घंटियाली पीईईओ क्षेत्र के समस्त स्टाफ गण, शांति बाल निकेतन विद्यालय घंटियाली के प्रधानाचार्य परमान सियोल, व्यवस्थापक लक्षमण जाखड़, शिवलाल पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत जैसलां व समस्त स्टाफ और अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

रामनगर में गणतंत्र दिवस का उल्लास

बाप क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामाणियो की ढाणी रामनगर में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। समारेाह में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। ध्वजारोहण सोनलपुरा उपसरपंच रुपाराम सुबेदार ने किया। जगदीश रामाणी ने बताया कि हर साल गणतंत्र दिवस समारोह उनकी स्कूल में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सोहनलाल जाणी, अध्यापक पन्नालाल, हजारीराम, साजन फौजी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।